भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Alia F. Show all posts
Showing posts with label Alia F. Show all posts
Tuesday, 19 May 2020
COVID 19 के दौर में भी खुश Alaya F

Saturday, 1 February 2020
Alia F में शाहरुख़ खान जैसी एनर्जी
सैफ अली खान, ३१ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म जवानी
जानेमन में में एक पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यह भूमिका, सैफ की उम्र और उनकी इमेज के लिहाज़ से
काफी उपयुक्त है।नितिन कक्कड़ निर्देशित इस दिलचस्प पारिवारिक ड्रामा फिल्म से पूजा
बेदी की बेटी अलाया एफ बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर रही है। वह इस फिल्म में सैफ
अली खान की बेटी की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म के जारी ट्रेलर से सैफ और अलाया
की केमिस्ट्री खूब लगती है। सैफ अली खान, फिल्म में अपनी युवा सह अभिनेत्री अलाया से काफी प्रभावित हैं। वह
कहते हैं,
"अलाया ने इस
फिल्म को सबसे आसान और स्पेशल बना दिया। मैंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। वह बहुत ही अमेजिंग था। अलाया में भी वही
एनर्जी है । हमने कई बड़े सीन्स एक बार में ही कर लिए और उसे कोई परेशानी नहीं हुई।
यह अविश्वसनीय था।” अलाया ऍफ़ यानि अलाया फ़र्नीचरवाला, संदोकान अभिनेता कबीर बेदी की नातिन हैं।
कबीर बेदी को जितनी प्रसिद्धि विदेश में मिली, उतनी बॉलीवुड में नहीं मिली। हलचल, हथकड़ी, कच्चे धागे, मंज़िलें और भी हैं और नागिन जैसी फिल्मों
के खूबसूरत अभिनेता कबीर बेदी की, राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग की नकारात्मक भूमिका से शुरुआत काफी
सफल रही। इस लिहाज़ से, उनकी सोशलाइट प्रोतिमा बेदी से बेटी पूजा
बेदी को सफलता नहीं मिली। पूजा बेदी ने आमिर खान की फिल्म जो जीता वह सिकंदर में
मर्लिन मोनरो की तरह हवा में स्कर्ट लहरा कर हलचल तो मचाई। लेकिन, बतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या में तमाम
अंग प्रदर्शन के बावजूद दर्शकों को निराश किया। इसके बाद, लूटेरे, फिर तेरी कहानी याद आई और आतंक ही आतंक के
बाद, पूजा बेदी गुमनामी में गुम हो गई। अब भविष्य बताएगा कि सैफ द्वारा शाहरुख़ खान की एनर्जी वाली अभिनेत्री बताई जाने
वाली अलाया एफ बॉलीवुड में क्या गुल खिलाती है !

Wednesday, 8 January 2020
Saif Ali Khan की फिल्म Jawaani Jaaneman का पोस्टर
Labels:
Alia F,
Saif Ali Khan,
करैक्टर पोस्टर

Wednesday, 16 October 2019
क्या सफल होगी Alia F ?
ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी नए
चेहरे को बिना कोई फिल्म रिलीज़ हुए, तीन फ़िल्में
मिल जाती हों। लेकिन, कुछ टीवी कमर्शियल कर चुकी,
आलिया फर्नीचरवाला के साथ ऐसा ही हुआ है।
अभी उनकी पहली फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है कि उनके पास तीन फ़िल्में आ गई
हैं।
अभिनय ने दिलाई ३ फ़िल्में
अलिया एफ, फिल्म जवानी जानेमन में,
सैफ अली खान की बेटी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म २९ नवंबर को
प्रदर्शित होने जा रही है। उन्हें फिल्म निर्माता जय सेवकरमानी ने तीन फिल्मों के
लिए साइन कर लिया है। आलिया के साथ, जय
सेवकरमानी की यह ब्लाइंड डील नहीं। वह आलिया की डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन के भी
निर्माता हैं। उन्होंने अलिया को कैमरा के सामने अभिनय करते देखा है। वह उनके
आत्मविश्वास से प्रभावित हुए थे।
असफल अभिनेत्री की बेटी
अलिया इब्राहीम फर्नीचरवाला उर्फ़ अलिया ऍफ़ की इस सफलता के मायने हैं। वह
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अभिनेता कबीर बेदी की नातिन हैं। लेकिन उनकी माँ पूजा बेदी
को, सनसनी फैलाने के बावजूद इतनी सफलता नहीं मिल सकी थी। पूजा बेदी ने,
जग मुंधड़ा की फिल्म विषकन्या में उदार अंग प्रदर्शन और आमिर खान की फिल्म
जो जीता वही सिकंदर में मैरिलिन मोनरो
स्टाइल में अपनी लॉन्ग स्कर्ट हवा में लहरा का जो सनसनी फैलाई थी,
उसका फायदा उन्हें फिल्मों की सह भूमिकाओं मे ही मिल सका।
अभिनय की चुनौती
तीन फिल्मों के बावजूद, आलिया
फर्नीचरवाला के सामने कड़ी चुनौती है। उन्हें अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करना
होगा। उनके सामने उनकी माँ का करियर गवाह
है, जो अंग प्रदर्शन के बावजूद अभिनय में शून्य साबित हुई थी। आलिया को अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देना
होगा। जवानी जानेमन, इस मामले में मील का पत्थर साबित हो सकती
है। यह एक बाप-बेटी के रिश्ते की भावनात्मक कहानी है। अभिनय के मौके हैं। अगर,
उन्होंने इसका फायदा उठाया तो वह आज की तमाम युवा अभिनेत्रियों जाह्वनी
कपूर, सारा अली खान, अनन्या
पांडेय, दिशा पाटनी और किआरा अडवाणी की पंक्ति में
कड़ी नज़र आएंगी। 
Friday, 2 August 2019
पूरे जोश में Jawaani Jaaneman की शूटिंग
विश्वकप के प्रति दीवानगी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन लंदन में अभी भी रंग
जमा है, जहाँ Jawaani
Jaaneman की टीम पूरे जोश में
शूटिंग कर रही है।
इंटरनेट पर पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि जवानी जानेमन में
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तब्बू (Tabu) की जोड़ी लम्बे समय के साथ नज़र आने वाली है, वही यह फिल्म पूजा
बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaia F) के लिए लॉन्च पैड है !
यह फिल्म अपनी विशिष्ट कास्ट और दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ दर्शको में
जिज्ञासा लाने के लिए काफी है। यह
फिल्म तीन पावरहाउस निर्माताओं जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट,
सैफ अली खान की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवकरमणि की नॉर्दर्न लाइट्स
फिल्म्स द्वारा निर्मित होगी। इस फिल्म के निर्देशक होंगे नितिन आर कक्कड़
जवानी जानेमन की स्क्रिप्ट ताजा और अति उत्साही है! यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी की युवा पीढ़ी की कहानी है, जिससे काफी मज़ेदार, भावनात्मक
और दिल छू लेने वाले क्षण है !
जैकी भगनानी का कहना है, "एक फ्रेश
स्क्रिप्ट, एक फ्रेश कास्ट के साथ एक फ्रेश टीम साथ नज़र
आने वाली है! इसलिए एक मज़ेदार कहानी की उम्मीद रखें! फिल्म के बारे में,
मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यदि आप अपने परिवार के साथ हंसे है,
रोए है या किन्ही चीज़ों का साथ आनंद लिया है तो इस फिल्म में भी आपको वही सब
महसूस होगा!"
तब्बू का कहना है, "क्योंकि मैं अब तक सिर्फ डार्क भूमिकाएँ
निभाती आ रही हूँ, इसलिए जवानी जानेमन में मेरा
किरदार खाफी रिफ्रेशिंग और मज़ेदार होगा! जब मैंने यह फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो
मुझे यह इतनी पसंद आई की मैं इस फिल्म में काम करने के
लिए पहली बार में ही तैयार हो गयी थी।"
जवानी जानेमन २९ नवंबर, २०१९ को रिलीज़ होगी!
Labels:
Alia F,
Saif Ali Khan,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म

Friday, 25 January 2019
पेंटिंग बना के दी अलाया एफ ने मॅरिलिन मोनरो को श्रद्धांजली
कबीर बेदी की नातिन और अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ बहुत जल्द
अपना बॉलिवूड डेब्यू करने वाली है। निर्देशक नितीन कक्कड की फिल्म जवानी जानेमन
पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमे अलाया ऍफ़ ने,
सैफ अली खान की बेटी की भूमिका की है ।
अलाया अभिनय के अलावा भी दूसरी
कलात्मक प्रतिभा है। वह बहुत अच्छी पेंटिंग भी कर लेती है। हाल ही में उनके द्वारा बनाई गई मॅरिलिन मोनरो की पेंटिंग उनकी कलात्मकता को रेखांकित करती है।
सूत्रो के अनुसार अलाया को पेंटिंग का शौक है।
उन्होंने विज़ुअल आर्ट्स सीखा है। अलाया ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से
स्टुडिओ आर्ट कोर्स किया है, जिसमे उन्हे
(ए प्लस) ग्रेड मिला है।
इस साल बहुत से बॉलिवूड स्टार्स के बच्चे तथा कुछ गैर
फ़िल्मी बच्चे अपने फिल्म डेब्यू कि तयारी कर रहे है, वही अलाया
पहले से ही सोशल मीडिया सेन्सेशन बन कर, सबकी
निगाहों में चढ़ी हुई हैं ।
नवोदय टाइम्स २५ जनवरी २०१९ - क्लिक करें

Saturday, 22 December 2018
कबीर बेदी की नातिन क्यों सीख रही उर्दू ?
पुराने जमाने की फिल्मों के नायक और
इटैलियन सीरीज संदोकान से दुनिया भर में मशहूर एक्टर कबीर बेदी की नातिन आलिया
फर्नीचरवाला फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए ज़बरदस्त तैयारी कर रही है।
पूजा की बेटी है
अलिया !
आमिर खान के साथ, निर्देशक
मंसूर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में,
मर्लिन मोनरो की स्टाइल में अपनी स्कर्ट हवा में
झुला कर चर्चा में आई पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला या आलिया ऍफ़ का हिंदी
फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से हो रहा है।
उर्दू की तैयारी
हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल
के शुरू में ही होने लगेगी। लेकिन, आलिया अपने किरदार के लिए काफी
पहले से तैयारी कर रही हैं।
विषकन्या
एक्ट्रेस थी अलिया की माँ !
आलिया की माँ पूजा की, बतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या जगमोहन मूंधड़ा
की फिल्म थी। इस फिल्म में नागिन बनी पूजा
बेदी अपने सेक्सी अवतार में थी। उनका टू-
पीस बिकिनी से झांकता चपटा पेट, बॉलीवुड में चर्चा का विषय था।
ख़ास भूमिका में
आलिया
लेकिन, पूजा की बेटी आलिया की चर्चा ऐसे किसी सेक्सी अंदाज़ के लिए नहीं हो रही।
बताते हैं कि जवानी जानेमन में आलिया की भूमिका परंपरागत किस्म की न हो कर बहुत ही
ख़ास है। उनकी भूमिका का विस्तृत विवरण तो नहीं बताया गया है ।
भूमिका की खातिर
उर्दू
लेकिन, यह ज़रूर बताया गया है कि आलिया को
फिल्म में उर्दू में संवाद बोलने हैं। इसलिए,
आलिया अपनी उर्दू सुधारने के लिए न
केवल उर्दू शब्द सीख रही है, बल्कि उनका सही उच्चारण भी सीख रही हैं। इसके
लिए वह तीन चार घंटे तक रोज वीडियो देख कर उर्दू
संवादों में होठ हिलाना सीख रही हैं। ताकि जब वह किरदार करें तो उसमे कोई
खामी नहीं पाई जा सके। सूत्र बताते हैं कि वह अपने कर्मचारियों खास कर ड्राइवर के
साथ भी हिंदी-उर्दू में बात करती हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)