Monday, 3 December 2018

स्टार गोल्ड से २३ दिसंबर को प्रसारित होगी बधाई हो !


आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो !, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और  अभी तक १३५ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। जब तक कोई दूसरी बड़ी फिल्म सामने नहीं आती, बधाई हो के अच्छा बिज़नेस करते रहने के संभावना है।

संभव है कि ७ दिसंबर को, केदारनाथ की रिलीज़ के बाद, बधाई हो के कारोबार में कोई कमी आये। जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स की इस फिल्म के निर्माण में सिर्फ २९ करोड़ खर्च हुए थे।  अक्षत घिल्डयाल की पटकथा पर अमित शर्मा निर्देशित बधाई हो में नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी के भावाभिनय ने दर्शकों को बाँध लिया था।

अब यह सभी किरदार आपके घर आ रहे हैं। मशहूर फिल्म चैनल स्टार गोल्ड ने, बधाई हो के इस महीने प्रसारित करने का ऐलान किया है।  यह फिल्म २३ दिसंबर को रात ८ बजे से देखी जा सकेगी।

तब तक देखिये फिल्म का ट्रेलर।


पानीपत के लिए गंजे हुए अर्जुन कपूर और संजय दत्त  - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments: