याद कीजिये, १९७५
में रिलीज़ रमेश सिप्पी की फिल्म शोले का वह दृश्य, जिसमे हेमा मालिनी अपना तांगा भगा रही
है, घोड़े पर सवार डकैत उनका पीछा कर रहे हैं।
उत्तेजना और रोमांच से भरपूर था, तांगेवाली बसंती पर फिल्माया गया यह दृश्य।
शोले की रियल
बसंती
जो लोग, फिल्मों में स्टंट की जानकारी रखते हैं, वह
जानते हैं कि परदे पर इतना खतरनाक स्टंट कौन कर रहा है। ऐसे लोग अच्छी तरह से
जानते हैं कि भागती हुई धन्नो के तांगे पर हेमा मालिनी नहीं, रेशमा
पठान सवार थी। रेशमा पठान बॉलीवुड की स्टंट वुमन थी. उन्हें तमाम खतरनाक स्टंट
करने में महारत हासिल थी।
मीना कुमारी की
बॉडी डबल
रेशमा पठान ने, अपना
हिंदी फिल्मों में स्टंट वुमन का करियर १९६८ में शुरू हुआ था। उस समय वह सिर्फ १४
साल की थी। रेशमा ने १९७० से १९८० के दशक में श्रीदेवी, डिंपल
कपाडिया, सायरा बानू और मीनाक्षी शेषाद्री के लिए स्टंट
किये थे। उन्होंने, फिल्म मेरे अपने में, मीना
कुमारी के बॉडी डबल के तौर पर सिर्फ एक दृश्य किया था। लेकिन, उन्हें
असली शोहरत मिली शोले के स्टंट से । ख़ास
था वह तांगे वाला दृश्य । इस फिल्म से उन्हें शोले गर्ल का टाइटल मिला ।
द शोले गर्ल
अब ऐसी जियाली और अब ६५ साल की हो चुकी
रेशमा पठान पर एक फिल्म द शोले गर्ल का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म डिजिटल
माध्यम ज़ी५ पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रेशमा की भूमिका, नवाज़ुद्दीन
सिद्दीकी के साथ फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ की बिदिता बाग़ कर रही हैं।
हिंदी, बांगला
और असमी फिल्म की बिदिता
बिदिता बाग़, मशहूर
मॉडल और बोल्ड फिल्म एक्ट्रेस हैं। बिदिता के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत फ्रॉम
सिडनी विथ लव फिल्म से हुई थी। वह अब तक एक दर्जन से ज्यादा हिंदी और बांगला
फ़िल्में कर चुकी हैं।
बिदिता की
विस्मृत नायिका रेशमा
ज़ी५ के लिए रेशमा पठान की एक्शन-इमोशन
से भरपूर भूमिका को लेकर उत्साहित बिदिता बाग़ कहती है, “रेशमा
जी मेरे लिए विस्मृत नायिका हैं। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं रेशमा जी
की भूमिका करके उनकी कृतज्ञ हूँ।”
शर्माजी की लग गई १५ मार्च को - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment