अपने मामा गोविंदा की तरह, कृष्णा अभिषेक भी कमाल के एक्टर डांसर हैं। उनकी नई
कॉमेडी हिंदी फिल्म शर्माजी की लग गई १५ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।
इस फिल्म
में कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे, श्वेता
खंडूरी, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडे, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी और मुकेश
तिवारी भिन्न भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के लेखक- निर्देशक हैं मनोज शर्मा है।
फिल्म का निर्माण रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के
नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने ए के
अरोड़ा, कमल किशोर मिश्रा और वत्सल बक्सी के सहयोग से किया हैं ।
ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है।
फिल्म की कहानी है नार्थ इंडिया के एक शहर की हैं, जहाँ शर्माजी (बृजेन्द्र
काला) अपनी ख़ूबसूरत और जवान बीवी शोभा (मुग्धा गोडसे) के साथ रहते हैं। शर्माजी
एक प्रोफेसर हैं पर एक झुनझुना नाम के अख़बार में काम करते हैं, जिसका मालिक मुरली (कृष्णा अभिषेक) है जो एक जवान और कमाल का इंसान है। शर्माजी पेपर में लोगों को
सेक्स का समाधान बताते हैं जो काफी प्रसिद्ध हो गया है। नेता हो या पुलिस हो या आम
आदमी हर कोई शर्माजी से सेक्स का समाधान पूछने आता रहता है।
ललन (हेमंत पांडे) एक छोटा मोटा गुंडा है जो मार्किट में शोभा को छेड़
देता है। शोभा शर्माजी को अपनी कहानी सुनती है पर शर्माजी कहते हैं कि गुंडों से
दूर रहना चाहिए । मुरली को जब इस बात पता चलता है तो वह ललन को खूब मारता है और इंस्पेक्टर तिवारी (मुकेश तिवारी ) की मदद से उसे
जेल में बंद करा देता है। । इस
कारनामे से शोभा बहुत खुश होती है पर शर्माजी चिंतित हो जाते हैं।
ललन की माँ (हिमानी शिवपुरी ) शर्माजी को मिलकर अपने बेटे को छुड़ाने के
लिए कहती है। शर्माजी माँ की बात सुनकर पुलिस स्टेशन जाते हैं ललन को छुड़ाने पर
इंस्पेक्टर तिवारी मना कर देता है कहता है ऊपर से मना है इसे छोड़ने के लिए। इस पर ललन
हवालात में पहुंचे शर्मा जी के कान भरते हुए कहता है कि शर्माजी आपकी बीवी शोभा और मुरली का कुछ चक्कर चल रहा है। फिर
आगे क्या होता है....यह देखने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।
अस्त्रों का अ-स्त्र ब्रह्मास्त्र का लोगो ! - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment