Showing posts with label मृणाल ठाकुर. Show all posts
Showing posts with label मृणाल ठाकुर. Show all posts

Friday, 18 July 2025

#SonOfSardar2 को #TheFantastic4 की चुनौती !!



आगामी शुक्रवार २५ जुलाई को पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। इनमे से एक फिल्म हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी सुपरहीरो फिल्म है। इनमे से तीन फिल्मे तो लगभग छोटी स्टारकास्ट वाली है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि हॉलीवुड की फिल्म के अतरिक्त अजय देवगन की फिल्म के सामने इन तीन फिल्मों को कितने परदे और शो के समय मिलते है !





अंगित जयराज, प्रीतिश जयराज और ऋतुजा पाटिल की निर्माता- निर्देशक तिकड़ी की ड्रामा फिल्म रस एक प्रतिभाशाली शेफ वरुण की कहानी है, जो एक प्रसिद्द शेफ के साथ जुड़ कर ऐसे ऐसे अनुभव करता है कि उसे अपनी नौकरी भारी पड़ने लगती है। इस फिल्म में ऋषि बिस्सा के साथ शिशिर शर्मा,  विशिष्टा चावला, अंगित जयराज की कम पहचानी स्टार कास्ट है।






फिल्म महावतार नरसिंह एक धार्मिक एनीमेशन  फिल्म है, जिसमे भगवान् विष्णु के नरसिंह अवतार का कथानक है।  इसके अनुसार राक्षस हिरण्यकशिपु भगवान् विष्णु को अपमानित करने के लिए स्वयं को भगवान् घोषित कर देता है और अपने बेटे प्रहलाद से अपनी पूजा करने को कहता है। उसके न मानने पर उसे प्रताड़ित करता है। तब अपने भक्त का उद्धार करने के लिए विष्णु नरसिंह अवतार लेते है।






निर्देशक मान सिंह की त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोच्चर, अलीशा परवीन और मान सिंह अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली का कथानक एक लड़की की अपनी गायब बहन को खोजने के कथानक वाली फिल्म है। 





इन तीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की दो फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी।  यह फ़िल्में न केवल बड़े बजट की है, बल्कि बड़ी स्टारकास्ट वाली चर्चित फ़िल्में है। 





बॉलीवुड की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म है। यद्यपि इस फिल्म के कथानक का पहली फिल्म के कथानक से कोई सरोकार नहीं है, सिवाय इसके कि फिल्म के नायक अजय देवगन है।  निर्देशक विनय कुमार अरोड़ा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में देवगन की नायिका मृणाल ठाकुर है।  फिल्म में रवि किशन, कुबरा सैत, संजय मिश्र, चंकी पांडे, विन्दु दारा सिंह, नीरू बजवा, आदि की स्टारकास्ट चार चाँद लगा रही है। यह अभिनेता मुकुल देव की मृत्यु के पश्चात् प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।





जहाँ, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ बॉलीवुड की उपरोक्त तीन फिल्मों को बड़ी चुनौती साबित हो रहे है, वही अजय देवगन की फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स उनसे बड़ी चुनौती देगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर केंद्रित इस फिल्म का कथानक इन चार सुपरहीरो द्वारा अपनी पारिवारिक शक्ति के साथ, पृथ्वी की दैत्य गेलक्टस और उसकी रहस्मय हेराल्ड सिल्वर सर्फर से रक्षा करने का है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन है। फिल्म में पेड्रो पास्कल वैज्ञानिक मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका कर रहे है।