पिछले दिनों, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर फिल्म चलो जीते हैं की विशेष स्क्रीनिंग समाजसेवी अन्ना हजारे के लिए रखी गई थी ।
अक्षय कुमार का गोल्ड मोमेंट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
फिल्म प्रेजेंटर-निर्माता
महावीर जैन ने हाल ही में अपनी नवीनतम शार्ट फिल्म चलो जीते है की विशेष
स्क्रीनिंग राष्ट्रपति और दूसरी राजनीतिक हस्तियों के लिए दिल्ली में रखी थी।
ऎसी ही एक विशेष स्क्रीनिंग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के लिए रालेगण सिद्धी में भी आयोजित की गई थी ।
मंगेश हदावले द्वारा
निर्देशित और आनंद एल राय (कलर यलो प्रोडक्शंस) द्वारा प्रस्तुत शार्ट फिल्म चलो जीते हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटना
से प्रेरित हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के
बाद अन्ना हजारे की आँखे आसुंओ से भारी हुई थी।
वह फिल्म देखकर बहुत भावूक नजर आये।
उन्होंने फिल्म के लिए महावीर जैन,
निर्देशक मंगेश और प्रस्तुतकर्ता आनंद एल राय को बधाई दी कि फिल्म का उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा और दयालुता के मूल संदेश को फैलाना और
दूसरों के लिए सही संस्कृति निर्माण करना है।
दिलचस्प बात यह है कि
जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने इस फिल्म को इस हद तक पसंद किया कि उन्होंने
निर्माताओं से अपने गांव में स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग करवाने का
वादा भी किया।
अक्षय कुमार का गोल्ड मोमेंट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment