भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Esha Gupta. Show all posts
Showing posts with label Esha Gupta. Show all posts
Sunday, 2 August 2020
Boiling point को लांघता Esha Gupta का बॉडी टेम्परेचर
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 2 June 2020
Esha Gupta की गज़ब वापसी !
अभिनेत्री एशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वापसी की है। पिछले दिनों, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी तमाम फोटो और सेक्सी फोटो गायब हो गए थे। उनके प्रशंसकों को चिंता हो गई थी कि यह यकायक क्या हो गया ! इस पर एशा गुप्ता ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया था कि पिछले तीन दिनों से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा रहा था और तमाम पोस्ट और चित्र गायब कर दिए गए थे। लेकिन, कोशिश कर कोशिश कर रही हूँ कि ज्यादा से ज्यादा पोस्टें और चित्र वापस लाऊँ. हम ज़ल्द ही वापसी करेंगे. धन्यवाद है लोगों का जिन्होंने मेरे सेहत की जानकारी ली।
इसके बाद, आज एशा गुप्ता की गज़ब वापसी हुई। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डाल कर, खुद की ज़बरदस्त वापसी का ऐलान कर दिया है। इस फोटो में वह खुली ज़िप वाली डेनिम जैकेट और काली शॉर्ट पहने काफी उत्तेजक लग रही है। उनके बाल खुले हुए हैं। इसके साथ ही उनके ५० लाख प्रशंसकों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
Labels:
Esha Gupta,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 24 April 2020
हाय हाय गर्मी - Esha Gupta
एशा गुप्ता को इस साल की सख्त गर्मियों में भी अपनी गर्मी का एहसास
है। इसे वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी
करती रहती हैं। आज उन्होंने अपना समुद्र के किनारे का रंगीन टू पीस बिकिनी में एक
फोटो पोस्ट कर दिया. इस फोटो मे वह अपनी टॉप को हाथों के बीच उठाये, बेहद कामुक लग
रही है । इस फोटो को उन्होंने कोई कमेंट नहीं दिया. लेकिन उनकी इस गर्मागर्म फोटो
पर कमेंट की बहार आ गई ।
उनके यह चित्र सिर्फ उघडे बदन
वाले ही नहीं होते बल्कि इनमे कामुकता की हद तक उत्तेजना होती है । कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक चित्र
पोस्ट किया था । इस चित्र में उनका सिर्फ चेहरा नज़र आ रहा था । लेकिन, इसमे भी
पर्याप्त उत्तेजना थी । इस चित्र को देख कर उनका एक प्रशंसक इतना उत्तेजित हो गया
कि उसने उनके सामने अपनी एक नाजायज़ मांग रख दी. उसने लिखा- तुमको....का मन कर रहा
है । क्या करू बताओ । अपने इस प्रशंसक को उनका जवाब भी गज़ब का था । एशा ने लिखा- कुछ मत करो. कोरोना नहीं मरेगा तो
तुम्हे कोई और मार देगा ।
एशा गुप्ता की पिछली फिल्म वन डे
: जस्टिस डिलीवरड ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद से वह स्क्रीन पर नज़र नहीं आई। इसका मतलब यह हुआ कि उनकी अगली जो फिल्म रिलीज़
होगी, वह एक साल से ज्यादा समय के बाद रिलीज़ होगी । आम तौर पर एशा की फ़िल्में काफी
अंतराल के बाद रिलीज़ होती है । लेकिन इन्स्ताग्राम और ट्विटर पर उनके गर्मागर्म
फोटो उन्हें दर्शकों के जेहन में तरोताज़ा रखते हैं ।
एषा गुप्ता की एक वेब सीरीज REJCTX सीजन २ में नज़र आने वाली हैं । जी५ की इस
वेब सीरीज में वह सुमीत व्यास, कुबरा सेत, अनिषा विक्टर, अहमद मसि वाली और रिधि
खखार के साथ नज़र आयेंगी ।
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 26 February 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस Esha Gupta का cleavage show
बॉलीवुड एक्ट्रेस Esha
Gupta आजकल बिकिनी
में धूप सेकती नज़र आती है। कम से कम उनके
सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड चित्रों से
तो ऐसा ही लगता है। इस चित्र में वह कुछ
सोचती हुई नीचे की तरफ देख रही है। इस
फोटो के साथ वह स्पेनिश भाषा में लिखती हैं - मैं आपके बारे में सोच रहा हूँ।
हालाँकि, जब आप निगाहों के साथ नीचे की तरफ देखते हैं
तो बिकिनी से झांकते उनके पुष्ट उरोजों पर निगाहें टिक जाती है। आप लाख चाहे
निगाहें हटा नहीं पाते। कामुकता से भर
जाता है मन। एषा गुप्ता को पिछली बार, २०१९ में
रिलीज़ फिल्मों वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड और टोटल धमाल में देखा गया था।
Labels:
Esha Gupta,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 7 February 2020
Esha Gupta का क्लीवेज शो
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 3 May 2019
One Day: Justice Delivered- न्याय होगा एक दिन !
निर्माता केतन पटेल (Ketan
Patel) और स्वाति सिंह (Swati
Singh) की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड (One Day: Justice Delivered) की कहानी दिल्ली क्राइम
ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय राजधानी के
संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है।
अशोक
नंदा (Ashok Nanda)
के निर्देशन में वन डे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता (Esha Gupta) कर रही है।
इस फिल्म में
अनुपम खेर (Anupam Kher)
ने एक वकील की भूमिका की है। कुमुद मिश्र (Kumud
Mishra) भी खाकी पहने नज़र आयेंगे।
एषा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी फिल्म का पोस्टर
इन्स्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मंडे हो या वेडनेसडे...महत्व है एक दिन (वन डे)
का, जब न्याय होगा।”
एषा गुप्ता (Esha
Gupta) को पिछली बार, कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit),
अनिल कपूर (Anil Kapoor),
आदि के साथ इंद्रकुमार (Indrakumar) की
छोटी भूमिका में देखा गया था। इस लिहाज़ से वन डे, एषा की महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती
है।
फिल्म में सह भूमिकाओं में ज़रीना वहाब (Zarina
Wahab), जाकिर
हुसैन (Zakir Hussain)
और राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma)
हैं।
वन डे जस्टिस डिलीवरड १४ जून को
रिलीज़ हो रही है।
असफल फिल्मों के बावजूद Aditya Roy Kapoor !- क्लिक करें
Labels:
Anupam Kher,
Esha Gupta,
Poster,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 5 April 2019
A special gym for Esha on the sets of One Day
Esha Gupta is a fitness freak and it’s a fact
known to all. The actress who doesn’t believe in missing out on her work out
session even for a single day has taken her fitness passion a notch higher.
Esha, who is shooting in Haryana for the film One
Day: Justice Delivered, has a special gym set up especially for her.
A source close to the film reveals, “Esha makes
sure she spends a minimum of two hours each day working out. When she moved to
Haryana, working on a tight schedule for One Day, the producers recreated a gym
for her on the set so that she wouldn’t miss her workout.”
Talking about it, the actress says, “I like being
fit, but especially for this role, I had to make sure I look and walk stronger.
It was a different experience and I really enjoyed it.”
According to the source, she wanted to have a
proper physique for her character in order to perform action sequences well,
and showcase a true portrait of a female cop in the country. “Another reason for the same was the fact
that she has to look really fit for the tough cop role that she’s playing,”
added the source.
Directed by Ashok Nanda, the film talks about a
crime branch special officer who investigates the serial disappearance of high
profile individuals in the state capital. The movie also stars Anupam Kher,
Kumud Mishra, Zakir Hussain, Murli Sharma, Deepshikha Nagpal, Ananth Mahadevan
and Zarina Wahab among others.
सुशांत दिवगिकर ने लांच किया भारत का पहले प्राइड एंथम- क्लिक करें
Labels:
Esha Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 20 February 2019
सोशल मीडिया की सेक्सी एषा गुप्ता
पिछले दिनों,
एषा गुप्ता गलत कारणों से चर्चा में थी।
उन्होंने एक नाइजीरियन फुटबॉल खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी। इस पर उनकी ज़ोरदार आलोचना शुरू हो गई। घबरा कर एषा को माफ़ी मांग कर, मामला ख़त्म
करना पड़ा। लेकिन, अब एषा
गुप्ता सही कारणों से चर्चा में है।
जन्नत २ से पल्टन तक एषा गुप्ता
जन्नत २ (२०१२) से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली मॉडल अभिनेत्री एषा
गुप्ता की पिछले साल फिल्म पल्टन रिलीज़ हुई थी।
१९६४ के,
भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस फिल्म में, छोटे बड़े सितारों की भीड़ लगी हुई थी।
एशा गुप्ता,
अर्जुन रामपाल की पत्नी की भूमिका
में थी। सितारों की भीड़ वाली यह फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा सकी।
सोशल मीडिया पर सेक्सी एषा गुप्ता
एषा गुप्ता, सोशल मीडिया
पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। उनके
इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर सेक्सी
पोज़ हर दिन देखे जा सकते हैं। इन चित्रों
के कारण, एषा की एक
इमेज बन चुकी है। शायद इसी लिए मिस इंडिया इंटरनेशनल एशा गुप्ता को सेक्सी
भूमिकाओं में,
टू-पीस बिकिनी,
उघडे बदन वाले कपड़ों में ही देखना पसंद किया गया।
साउथ की फिल्मों की आइटम गर्ल
इसी सेक्सी इमेज का नतीजा है कि वह साउथ की फिल्मों में कैबरे नुमा आइटम
नंबर करती नज़र आई। इस साल के शुरू में रिलीज़ एक तेलुगु फिल्म में वह एक बार एक बार
गीत पर थिरक रही थी। इससे पहले वह दूरी दो
तीन फिल्मों में आइटम सांग के लिए ही शामिल की गई थी।
अजय देवगन के साथ टोटल धमाल
अब टोटल धमाल के लिए चर्चा में हैं।
लेकिन,
फिल्म में उनकी भूमिका आइटम गर्ल की नहीं है। वह इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट है। अजय देवगन के साथ एषा गुप्ता की यह दूसरी फिल्म
है। इससे पहले यह दोनों फिल्म बादशाओ में
साथ अभिनय कर चुके हैं। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।
अब, एषा गुप्ता
को उम्मीद है कि कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी तथा बॉलीवुड
उन्हें गंभीरता से लेने की कोशिश करेगा।
एक इंग्लिश और तीन हिंदी फ़िल्में
इस समय, एषा गुप्ता, इंग्लिश फिल्म डेविल्स डॉटर के अलावा तीन हिंदी फिल्मों हेरा फेरी ३, वन डे और देसी मैजिक में अभिनय कर रही हैं।
फिल्म वन डे में उनका हरियाणवी पुलिस अधिकारी की भूमिका सशक्त है। परिनी जुहू हाफ़ मैराथन में माधुरी दीक्षित - क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Esha Gupta,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 8 January 2019
उभरती प्रतिभाओं के लिए एशा गुप्ता की सेक्स अपील
जिस राज कुंद्रा का नाम, क्रिकेट में
सट्टे को लेकर सामने आया था, वही राज
कुंद्रा अब उभरती प्रतिभाओं को सहारा देने के लिए सामने आये हैं। मंज म्यूजिक और सुमित मेहरा के साथ राज कुंद्रा
की नई म्यूज़िक कंपनी म्यूज़िक वन रिकार्ड्स संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं
के लिए प्लेटफार्म का काम करने के लिए सामने आई है।
इस कंपनी, रोशिन बालू
की निर्मिति डांस ट्रैक गेट डर्टी जारी करने जा रहा है। इस ट्रैक में गौरव दासगुप्ता के साथ नवोदित इशिका बक्शी ने आवाज़ दी है।
लेकिन, इन आवाज़ों को भी,
श्रोताओं तक पहुंचने के लिए आँखों का सहारा है। शायद इसीलिए इस गीत को
ऑडियो टेप के बजाय वीडियो टेप के ज़रिये पहुँचाया जा रहा है।
गेट डर्टी के म्यूजिक
वीडियो में एशा गुप्ता नृत्य करती नज़र आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो को डांस फ्लोर के
लिहाज़ से ही तैयार किया गया है। एशा
गुप्ता कहती हैं, "इस ट्रैक के सेक्सी खिंचाव के साथ सुरों में
बहते हुए थिरकना शानदार रहा। एक बार, जैसे ही यह
गीत बाहर आएगा, डांस फ्लोर निश्चित ही डर्टी हो जाएंगे। मैं
समझती हूँ कि यह इस साल का नंबर वन डांस नंबर बन जाएगा।"
इस पंजाबी और हिंदी
म्यूजिक कंपनी द्वारा, डर्टी के बाद रैम्बो और अजा नी आजा
ट्रैक जारी किये जाएंगे।
अब देखने की बात
होगी कि एशा गुप्ता इस गेट डर्टी एल्बम की कितनी डर्ट डांस फ्लोर पर फैला पाएंगी !
आने वाला समय बताएगा कि म्यूज़िक वन रिकार्ड्स
कितनी नई प्रतिभाएं खोज निकालता है।
बॉम डिगी डिगी साक्षी मलिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Esha Gupta,
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 25 December 2018
क्या रोमांस कर रही है एशा गुप्ता ?
२०१७ में, फ्लॉप
बादशाओ के बाद, फिल्म
कमांडो २ में वैम्प की भूमिका करने वाली एशा गुप्ता, २०१८ में फिल्म पल्टन में मेहमान
भूमिका में नज़र आई। पूरे साल, एशा
गुप्ता की फिल्मों के नाम तो हवा में उछले,
मगर कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।
अलबत्ता, वह पूरे साल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट
पर खूब सक्रिय रही। उन्होंने, अपने
सेमी-न्यूड चित्रों के ज़रिये इंस्टाग्राम को गर्म रखा। एक इनर वियर के विज्ञापन में तो वह टॉपलेस हो
गई थी। उनके रंगीन चित्र उन्मुक्तता को
पीछे छोड़ते हुए कामुक हो जाते हैं। इसके
लिए उन्हें गालियां भी पड़ती है। लेकिन, अगले
ही दिन वह ऐसे ही कामुक चित्र के साथ मौजूद होती है।
अब उन्होंने अपने रोमांस का इज़हार कर
दिया है। वह किससे रोमांस कर रही हैं, यह
तो किसी को पता नहीं। लेकिन, आज इंस्टाग्राम अकाउंट में एक दाढ़ी वाले युवक
के साथ अपना चित्र शेयर करते हुए एशा ने लिखा,
"माइन" ? यानि
मेरा ! इस चित्र में, एशा
गुप्ता और उस युवक के हावभाव उनके रोमांटिक होने की चुगली करते हैं।
इसका मतलब यह है कि अपने करियर में कुछ ख़ास न
कर पाने वाली मॉडल अभिनेत्री एशा गुप्ता अब सेटल होने के लिए गंभीर हो गई है।
जहाँ तक फिल्म फ्रंट का सवाल है, एशा
के पास सिर्फ दो फ़िल्में हैं। बॉलीवुड की
फिल्म टोटल धमाल में वह सितारों की भीड़ में हैं।
इंद्रकुमार की इस कॉमेडी फिल्म में,
अजय देवगन, अनिल
कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद
वारसी, जावेद जाफ़री, आफ़ताबा शिवदासानी, आदि का जमावड़ा है।
दूसरी फिल्म एक ईरानी फिल्म है।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में समर का नाटकीय गृहप्रवेश - क्लिक करें
Labels:
Esha Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 14 December 2018
हॉट एन सेक्सी एशा गुप्ता
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 6 December 2018
एक बार फिर, एशा गुप्ता का कामुक अंदाज़
बॉलीवुड
फिल्म करियर के लिहाज़ से, फेमिना मिस इंडिया २००७ की प्रतिभागी एशा
गुप्ता के खाते में, पहली फिल्म ज़न्नत २ के बाद से,
राज़
३डी, चक्रव्यूह, हमशकल, रुस्तम, बादशाओ और कमांडो २ जैसी
फ़िल्में दर्ज है।
इसके बावजूद एशा गुप्ता
का नाम, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार नहीं
है। जबकि, अपनी इन तमाम फिल्मों में वह,
बॉलीवुड
के अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन,
आदि
अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं।
यह बड़ा
विचित्र लगता है कि जिस बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ जैसी
विदेशी अभिनेत्रियां बड़ा नाम बन चुकी हैं, नई दिल्ली की एशा गुप्ता पहचान को तरस रही है। वह फिल्मों के अलावा की
गतिविधियों से पहचानी जाती हैं।
एशा गुप्ता, आजकल
अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर पोस्ट गर्मागर्म चित्रों से पहचानी जा रही
है। आये दिन वह अपनी कोई कामुक फोटो पोस्ट
करती हैं और दर्शकों के उत्तेजित कमैंट्स पाती है। आज उन्होंने अपना एक बिकिनी फोटो इंस्टाग्राम पर
अपलोड किया। इसे देखते ही,
इंस्टाग्राम
पर कामुक टिप्पणियों की भरमार हो गई।
लेकिन,
क्या
एक अभिनेत्री के लिहाज़ से इतना ही काफी है ? वह हिंदी फिल्मों में ही
असफल नहीं है, बल्कि दक्षिण की फिल्मों में भी उन्हें
अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही। वह प्रभु
देवा के साथ, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में
बनी फिल्म तूतक तूतक तूतिया में अभिनय कर चुकी है। सचिन जे जोशी के साथ तमिल और तेलुगु में बनी
विदेवडु/यार इवान भी दर्ज है। लेकिन,
सफलता
दूर दूर है।
ऐसे में इंस्टाग्राम और
ट्विटर अकाउंट ही उनका सहारा बचा रहता है, जिससे वह अपने प्रशंसकों के
बीच सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
एशा
गुप्ता की नई फिल्मों में हेरा फेरी ३, टोटल धमाल,
देसी
मैजिक और वन डे के नाम शामिल हैं। मगर,
इनमे
से सिर्फ एक ही फिल्म ऐसी है, जो अगले साल रिलीज़
होगी। वह है इंद्रकुमार की फिल्म टोटल
धमाल। लेकिन,
इस
फिल्म में भी सितारों की भीड़ है। क्या वह
इस भीड़ भरी फिल्म में भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकेंगी ?
अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Esha Gupta,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 4 December 2018
नील रंग में रंग गई एशा गुप्ता
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 3 September 2018
कार की पिछली सीट पर एशा गुप्ता का सेक्सी इनविटेशन !
Labels:
Esha Gupta,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 9 August 2018
टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़
धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद,
निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।
इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में
अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी
दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी,
रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी,
संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी,
सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त
(कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही,
तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।
इस फिल्म के वीएफएक्स पर
१२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।
चूंकि,
फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म
में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।
इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा
सकेगा।
इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने
ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।
इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।
इस बारे में, वीएफएक्स
टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।
टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।
इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Anil Kapoor,
Esha Gupta,
Indra Kumar,
Madhuri Dixit,
Riteish Deshmukh,
Sanjay Dutt,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)