Thursday, 9 August 2018

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: