निर्माता केतन पटेल (Ketan
Patel) और स्वाति सिंह (Swati
Singh) की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड (One Day: Justice Delivered) की कहानी दिल्ली क्राइम
ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय राजधानी के
संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है।
अशोक
नंदा (Ashok Nanda)
के निर्देशन में वन डे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता (Esha Gupta) कर रही है।
इस फिल्म में
अनुपम खेर (Anupam Kher)
ने एक वकील की भूमिका की है। कुमुद मिश्र (Kumud
Mishra) भी खाकी पहने नज़र आयेंगे।
एषा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी फिल्म का पोस्टर
इन्स्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मंडे हो या वेडनेसडे...महत्व है एक दिन (वन डे)
का, जब न्याय होगा।”
एषा गुप्ता (Esha
Gupta) को पिछली बार, कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit),
अनिल कपूर (Anil Kapoor),
आदि के साथ इंद्रकुमार (Indrakumar) की
छोटी भूमिका में देखा गया था। इस लिहाज़ से वन डे, एषा की महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती
है।
फिल्म में सह भूमिकाओं में ज़रीना वहाब (Zarina
Wahab), जाकिर
हुसैन (Zakir Hussain)
और राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma)
हैं।
वन डे जस्टिस डिलीवरड १४ जून को
रिलीज़ हो रही है।
असफल फिल्मों के बावजूद Aditya Roy Kapoor !- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment