Monday, 18 December 2017

रणदीप हूडा बनेंगी सुल्ताना डाकू

सुल्ताना डाकू के एक  दृश्य में दारासिंह और भगवान् 
भारतीय रॉबिनहुड सुल्ताना डाकू रूपहले परदे पर आने जा रहा है।  सुल्ताना डाकू पर फ़िल्में बनाने के प्रयास के कुछ प्रयास पहले भी हुए, लेकिन परवान नहीं चढ़ सके।  १९७२ में मोहम्मद हुसैन ने दारासिंह को सुल्ताना डाकू का चोला पहनाया। इस फिल्म में अजित, हेलेन, भगवान, पद्मा खन्ना, हीरा लाल, आदि भी थे।  इसके बाद पाकिस्तान में १९७५ में सुल्ताना डाकू का निर्माण किया गया। मुज़फ्फर ताहिर निर्देशित इस  पंजाबी फिल्म में सुधीर,  नीलो, मुनव्वर सईद, आदि अभिनय कर रहे थे।  अब सुल्ताना डाकू पर फिल्म का निर्माण वेव के राजू चड्ढा के साथ राहुल मित्रा कर रहे हैं। नाटककार सुजीत सराफ के २००९ में प्रकाशित उपन्यास द कॉन्फेशन ऑफ़ सुल्ताना डाकू पर बनाई जा रही इस फिल्म फिल्म  का निर्देशन मधुरीता आनंद करेंगी।  यहाँ बताते चलें कि २०१४ में तिग्मांशु धुलिया ने सुजीत सराफ के उपन्यास पर ब्रिटिश कालीन सेंट्रल  प्रोविंस के गरीबों में लोकप्रिय डाकू पर बनाना चाहते थे।  लेकिन, तिग्मांशु को पछाड़ कर इस  पुस्तक के अधिकार ले लिए।  वह बोनी कपूर के साथ मिल कर इस किरदार को  परदे पर लाना चाहते थे।  इस किरदार को परदे पर सलमान खान से लेकर अर्जुन कपूर तक करना चाहते थे।  लेकिन, अब इस फिल्म को रणदीप हूडा को सुल्ताना डाकू बना कर शुरू किया जा सकेगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि २०१८ में सुल्ताना डाकू परदे पर दिखाई पड़ेगा।  इसमें कोई शक नहीं कि इस दयालु डाकू पर फिल्म को दर्शक पसंद भी करेंगे। दारासिंह की  सुल्ताना डाकू इसका प्रमाण है।  

No comments: