Showing posts with label Ashwiny Iyer Tiwari. Show all posts
Showing posts with label Ashwiny Iyer Tiwari. Show all posts

Saturday 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

छिछोरे के बास्केटबॉल खिलाडी सुशांत सिंह राजपूत


बॉलीवुड के तिवारी दंपत्ति को खेल फिल्मों का चस्का लग गया लगता है।  नितेश तिवारी की आमिर खान के साथ फिल्म दंगल सुपरडुपर हिट साबित हुई थी।

अश्विनी का कबड्डी पन्गा 
उस समय, नितेश की बीवी और फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी बरेली की बर्फी जमा रही थी।  बर्फी से छुट्टी मिली तो वह कबड्ड़ी कबड्डी करने लगी।  उनकी अगली फिल्म पन्गा कबड्डी पर आधारित खेल फिल्म है।  महिला कबड्डी पर इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कंगना रनौत कर रही हैं। इस फिल्म की आउटडोर और इंडोर शूटिंग ज़ोरों से चल रही है।

बास्केटबॉल पर नितेश के छिछोरे 
अब पति नितेश तिवारी ने ऐलान कर दिया है। उन इस फिल्म की शूटिंग, आजकल मुंबई में हो रही है।  फिल्म छिछोरे एक खेल फिल्म है।  इस फिल्म में एक कॉलेज की बास्केट बॉल टीम के सदस्य की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं।  इस फिल्म में कॉलेज में आम तौर पर दो गुटों की बीच की दुश्मनी का चित्रण हुआ है।  लेकिन, यह दुश्मनी खेल के मैदान में नज़र आएगी।

सुशांत बनाम ताहिर 
आजकल, इस फिल्म में कॉलेज की दो फुटबॉल टीमों हाउस ३ और हाउस ४ के बीच बास्केट बॉल मैच की शूटिंग हो रही है।  सुशांत सिंह राजपूत हाउस ३ के खिलाड़ी हैं, जबकि हाउस ४ की टीम में ताहिर राज भसीन हैं।  इस फिल्म में श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका में हैं।

इस फिल्म की खासियत यह है कि यह दो टाइम जोन पर बंटी फिल्म हैं। फिल्म के सभी कलाकार १९९० के दशक और आज के अपने चरित्रों और गेटाप में 

१९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर छिछोरे की रिलीज़ की तारिख २०१९ के लिए तय है।


थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 20 September 2018

कंगना रनौत से पत्रलेखा का पंगा ?

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा से अभिनेत्री पत्रलेखा के निकल जाने की खबर है।

चूंकि, पिछले दिनों ही, कंगना रनौत से कथित विवाद के कारण, अभिनेता सोनू सूद फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी से बाहर हो गए थे।

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की नायिका  भी कंगना रनौत ही हैं। इसलिए, पत्रलेखा के बाहर होने का ठीकरा उन पर ही फोड़ा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि कंगना रनौत के कारण पत्रलेखा ने पंगा छोड़ दी।

जबकि, वास्तविकता दूसरी है।  दरअसल, पत्रलेखा के पंगा से बाहर निकलने के पीछे राजकुमार राव है।  उन्होंने अपनी दिलरुबा पत्रलेखा को सलाह दी कि वह पंगा से निकल जाएँ।  कंगना रनौत की मौजूदगी में पत्रलेखा, वह सुर्खियां नहीं पा सकती।

खुद राजकुमार राव भी कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में काम कर, उनके किरदार के नायक बनने के बजाय सपोर्टिंग बन कर रह गए।  क्वीन के लिए ही कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

राजकुमार राव को अच्छी तरह से मालूम है कि अभिनय के मामले में, इस समय की कोई भी अभिनेत्री कंगना रनौत के सामने टिक नहीं सकती।

यहाँ बताते चलें कि राजकुमार राव, फिल्म मेन्टल है क्या में कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

कंगना के कारण, पंगा से पत्रलेखा के निकल जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, "पंगा के कहानी मेरे दिल के काफी करीब है।  मैं जानती हूँ कि इस चरित्र में जीवन कंगना रनौत ही डाल सकती हैं।"

Official Trailer film Kaashi  - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 13 September 2018

कंगना रनौत के बाद ऋचा और पंकज के साथ अश्विनी का 'पंगा'

निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी के बाद, अश्विनी अय्यर तिवारी ने पंगा की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले उन्होंने, कबड्डी पर इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कंगना रनौत को लिया। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस फिल्म में एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका करने जा रही हैं।

कंगना को लेने के बाद, फिल्म में पंजाबी एक्टर जस्सी गिल को लिए जाने की खबर आई।

जस्सी का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, हालिया रिलीज़ सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी से हुआ था। इस फिल्म में वह कंगना रनौत के करैक्टर के अपोजिट नज़र आएंगे।

जस्सी के बाद नीना गुप्ता एक करैक्टर रोल के लिए आ गई।

इसी दौरान, रोहिणी के कंगना से पंगा लेने की खबरें आ गई कि रोहिणी ने कंगना के साथ 'कोई हस्तक्षेप नहीं' के क्लॉज़ में हस्ताक्षर करवाए हैं। फिल्म के लिहाज़ से, निर्देशक और एक्टर के बीच ऎसी कटुता की खबर फिल्म के सेहत के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती थी।

इसलिए, जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी ने इसका खंडन कर दिया।

अब उन्होंने अपनी पंगा टीम में ऋचा चड्डा और पंकज त्रिपाठी को  भी शामिल कर लिया है।  

पंकज त्रिपाठी ने अश्विनी की पिछली दोनों फिल्में निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी की थी । 

अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि पंगा, अगले साल कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के बाद रिलीज़ होगी।  

थ्रिलर फिल्म है ’दि प्रेडटर’ : बॉयड होलब्रुक- पढ़ने के लिए क्लिक करें