Friday, 10 August 2018

फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।

इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।

धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने को  कहा जाता है।

उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति खरबंदा हैं।  कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही हैं।

सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा है।

फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।

बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।

फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।

यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

लेकिन, यमला पगला दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

क्योंकि, फिल्म के निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।  


शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: