श्रीनारायण सिंह की, टॉयलेट एक
प्रेम कथा के बाद, दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू,
जैसा कि टाइटल से साफ़ है, बिजली
समस्या पर फिल्म है।
इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हलकी फुल्की कॉमेडी के साथ गंभीर विषय उठाने
की कोशिश मालूम पड़ती है।
फिल्म में, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की हैदर टीम फिर
एक साथ है। हैदर काफी बोझिल माहौल वाली
फिल्म थी। लेकिन,
बत्ती गुल मीटर चालू का माहौल खुशनुमा लगता है।
इस मामले में गंभीर मोड़ तब आता है, जब शाहिद
कपूर के दोस्त दिव्येंदु शर्मा द्वारा आत्महत्या नहीं कर ली जाती।
इसके बाद, फिल्म का क्लाइमेक्स कोर्ट प्रोसीडिंग और दो
वकीलों की नोकझोंक पर समाप्त होता लगता है।
ट्रेलर से शाहिद कपूर और श्रद्धा
कपूर की जोड़ी खूब जमती नज़र आती है।
शाहिद कपूर और दिव्येंदु शर्मा
कॉमेडी का रंग जमाते हैं।
लेकिन, संवादों के साथ बार बार अनावश्यक ढंग से
ठहरा ठहरा का उपयोग कोफ़्त पैदा करता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में ठहरा का उपयोग होता है,
लेकिन इस तरह नहीं। थोड़ा ठहर कर।
कोर्ट में यामी गौतम का वकील किरदार शाहिद कपूर से पूछता है कि आपके पास
फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं कि नहीं। तो शाहिद
कपूर कहते हैं, फैक्ट्स हमारे पास है,
आपके होते हुए फिगर्स के बारे में मैं कैसे बात कर सकता हूँ। यह संवाद अखरने वाला है।
सुधीर पांडेय, फरीदा जलाल, सुप्रिया
पिलगाओंकर और अतुल श्रीवास्तव की भूमिका वाली बत्ती गुल मीटर चालू का,
बॉक्स ऑफिस पर मीटर, २१ सितम्बर
से चलना शुरू हो जायेगा।
ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सब.- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment