आठ साल पहले शुरू की गई हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी
है। यह तीनों ही फ़िल्में सफल रही
हैं।
अब इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४
की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस
शूट में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी हिस्सा लिया।
बॉबी देओल हॉउसफुल ४ के नए मेहमान हैं। जबकि रितेश देशमुख भी अक्षय कुमार की तरह
हाउसफुल परिवार के स्थाई सदस्य हैं।
हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म का निर्देशन
साजिद खान ने किया है।साजिद खान ने चार
हाउसफुल फिल्मों में से तीन का निर्देशन किया है।
हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया था।
हॉउसफुल ४ मे अक्षय कुमार ने लंदन के एक नाई की
भूमिका की है।
इस फिल्म के तीन नायकों की नायिका कृति
सैनन (दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी),
कृति खरबंदा (गेस्ट इन लंदन, शादी में
ज़रूर आना) और पूजा हेगड़े (मोहन जोदड़ो) हैं।
चित्र में हॉउसफुल ४ के तीनों हीरो यानि अक्षय कुमार,
बॉबी देओल और रितेश देशमुख नज़र आ रहे हैं।
अक्षय कुमार, कॉमेडी जॉली एलएलबी २ के बाद,
रियल किरदार फिल्मों टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन में व्यस्त हो गए
थे। अब वह एक बार फिर बेतहाशा कॉमेडी
फिल्म करने जा रहे हैं।
बॉबी देओल का
करियर, रेस ३ के बाद, फिर सर
उठाने लगा है। उन्हें अपने बचपन के
साथियों का साथ मिल रहा है। उनकी एक फिल्म
यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।
हॉउसफुल फिल्मों के स्थाई सदस्य रितेश देशमुख
हाउसफुल ४ में भी बाबू राव की भूमिका ही कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया
है। उनके कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा
चुनाव लड़ने की संभावना है।
अगर चुनाव में
कांग्रेस को सफलता मिल गई तो रितेश देशमुख राजनीति में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो
जायेंगे।
पुनर्जन्म पर आधारित हाउसफुल ४ को दिवाली २०१९ पर रिलीज़ किया जाएगा।
क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment