Friday 13 July 2018

क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ?

सोलह साल की उम्र में, किसी आत्मा की क़ैद में आ जाना मायने रखता है। अदा शर्मा ने पहली हिंदी फिल्म १९२० (२००८) में भटकती आत्मा के शिकंजे में फंसी लिसा और उसकी आत्मा की दोहरी भूमिका की थी।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।

लेकिन, अदा शर्मा आत्मा के चंगुल में फंस गई। वह एक हॉरर फिल्म की नायिका थी।  ऎसी हॉरर फिल्म की नायिका से प्रोडूसर डरता है।

अदा को तीन साल तक कोई फिल्म नहीं मिली।

२०११ में एक क्राइम थ्रिलर फिल्म फिर आई। दो साल बाद, हम हैं रही कार के (२०१३) और हँसी तो फंसी (२०१४) रिलीज़ हुई।

इस बीच, अदा शर्मा ने, पूरी जगन्नाथ की तेलुगु भाषा में रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा  फिल्म हार्ट अटैक मंज़ूर कर ली। नितिन के साथ अदा की यह फिल्म कामयाब हुई। जबकि दूसरी ओर उनकी रिलीज़ तमाम हिंदी फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी।

हार्ट अटैक के बाद, अदा शर्मा की तेलुगु फिल्म एस/ओ सत्यमूर्ति, कन्नड़ फिल्म राणा विक्रम हिट हो गई।

तेलुगु फिल्म क्षणम की सफलता अदा के लिए फायदेमंद साबित हुई।  उनके पैर तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में जम गए।

२०१७ में उनकी विद्युत् जम्वाल के साथ हिंदी फिल्म कमांडो २ को सफलता मिली।  वह, कमांडो २ की सीक्वल फिल्म कमांडो ३ में फिर विद्युत् जम्वाल  के साथ अभिनय कर रही है।

उनकी प्रभुदेवा के साथ, तमिल डेब्यू फिल्म चार्ली चैपलिन २ पूरी हो चुकी है। यह कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म में मॉडल और फैशन डिज़ाइनर निक्की गलरानी भी अभिनय कर रही हैं।

अदा शर्मा एक हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी फिल्म सोलमेट भी कर रही है। 


अदा शर्मा, चाहे फिल्म कर रहे हों या नहीं कर रही हैं, वह अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाती रहती हैं। उनके सोशल पेज पर विभिन्न मुद्राओं और एंगल से खींचे गए लुभावने चित्र लगभग रोज ही देखे जा सकते हैं।


क्राइम थ्रिलर फिल्म पाखी का ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment