धर्मेन्द्र
के साथ दोनों बेटों, सनी और बॉबी की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला
पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माए जाने की खबर है।
मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
खबर है कि ३१
अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म का फर्स्ट कट देख कर यमला पगला दीवाना सीरीज
की टीम संतुष्ट नहीं हुई।
इस पर यह तय किया गया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से
फिल्माया जाए।
इसके लिए देओल्स ने ऋषि कपूर से अनुरोध किया था। लेकिन, मुल्क के
कारण ऋषि कपूर शूट में शामिल नहीं हो सके।
इस पर देओलों ने हमेशा मदद के लिए तैयार
बीजेपी के सांसद और पूर्व शॉटगन सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया।
शत्रुघ्न
सिन्हा और धर्मेन्द्र ने एक साथ दोस्त, शहजादे, तीसरी आँख, ब्लैक मेल, हमसे न
टकराना , आग ही आग, लोहा, ताक़त, आदि जैसी दसियों फिल्मों में अभिनय किया था। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है। इस लिए शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत ही क्लाइमेक्स के
रिशूट के लिए तैयार हो गए।
सनी देओल ने इस मौके का एक चित्र अपने ट्विटर पेज पर
पोस्ट किया है।
इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के कैमिया में शत्रुघ्न सिन्हा वकील के रूप में नज़र आयेंगे।
सुना जा रहा है कि अदालत का एक दृश्य काफी गर्मागर्म बन पडा है।
यमला पगला
दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है।
इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी
देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं।
यह फिल्म ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।
मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें