Showing posts with label Vivek Oberoi. Show all posts
Showing posts with label Vivek Oberoi. Show all posts

Tuesday, 29 April 2025

फिल्म #KesariVeer के वीर #SunielShetty #VivekOberoi और #SoorajPancholi !

 


 #SunielShetty #VivekOberoi और #SoorajPancholi अभिनीत फिल्म #KesariVeer के  ट्रेलर का अनावरण हो चुका है।  यह ट्रेलर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन मिनट ७ सेकंड का यह ट्रेलर रौंगटे खड़ा कर देने वाला है। इस ट्रेलर की समीक्षको द्वारा भी  प्रशसा की जा रही है।

 




यह फिल्म बहादुर योद्धा हमीरजी गोहिल की कहानी है, जिसने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के वीरतापूर्ण युद्ध किया था । इस भूमिका को फिल्म में सूरज पंचोली ने किया है।

 



यह फिल्म 14वीं शताब्दी के अंत के कालखंड के गुजरात के अर्थिल गांव के एक युवा योद्धा हमीरजी गोहिल की वीरता  यात्रा का चित्रण करती है। हमीरजी गोहिल हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देते  है।

 



फिल्म केसरी वीर का लेखन #KanubhaiChauhan के साथ #ShitizSrivastava ने लिखा है।  उन्होंने ही फिल्म के संवाद भी लिखे है। फिल्म का निर्देशन  #PrinceDhiman ने किया है।  प्रिंस धीमान ने फिल्म कॉनमैन के अतिरिक्त टीवी सीरीज इश्क़ किल्स और हंटर का निर्देशन किया है।

 



इस फिल्म से आकांक्षा शर्मा का बॉलीवुड से पहला परिचय होना बताया जा रहा है।  उनकी एक फिल्म अमन इन्द्र कुमार के साथ तेरा यार हूँ मैं भी प्रदर्शित होने वाली है।  फिल्म केसरी वीर में आकांक्षा ने जंगली प्रजाति की राजल की योद्धा भूमिका की है, जो रोहिल के साथ युद्ध में वीरता दिखाती है। 

 



 #KanubhaiChauhan और @PanoramaStudios की फिल्म केसरी वीर १६ मई २०२५ को पूरे विश्व में प्रदर्शित की जाएगी।