Showing posts with label BoxOfficeClash. Show all posts
Showing posts with label BoxOfficeClash. Show all posts

Tuesday, 4 November 2025

#Avatar:FireandAsh और #Anaconda से डरी #Alpha !



बॉलीवुड के, प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स ने अपनी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म अल्फा की रिलीज़ २५ दिसंबर, २०२५ से बढ़ाकर १७ अप्रैल, २०२६ कर दी है। निर्माता ने, इस तिथि परिवर्तन को विजुअल इफेक्ट्स के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए ज़्यादा समय मिल पाने का कारण बताया है। शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहली महिला प्रधान फिल्म है।





किन्तु, इसके साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है।  कहा जा रहा है कि वॉर २ की असफलता के बाद, यशराज फिल्म्स का आत्मविश्वास हिल चुका है। कभी दूसरे बैनरों की बड़ी फिल्मों के सामने अपनी फिल्म अड़ा देने वाले आदित्य चोपड़ा की हिम्मत बॉलीवुड की छोटे सितारों वाली फिल्मों के समक्ष अल्फा को प्रदर्शित करने की भी नहीं बची है। यही कारण है कि उन्होंने, २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों इक्कीस और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के सामने अल्फा को प्रदर्शित करने की हिम्मत नहीं दिखाई। 





किन्तु, इस बदलाव के साथ ही मैडॉक फिल्म्स की युद्ध ड्रामा 'इक्कीस' के लिए क्रिसमस का समय भी खाली हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसमें अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म १९७१ के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेतरपाल की वीरता को श्रद्धांजलि है।





यद्यपि, अल्फा प्रदर्शित नहीं हो रही। किन्तु, इक्कीस के लिए बॉक्स ऑफिस बिलकुल खाली नहीं है।  २५ दिसंबर को, धर्मा प्रोडक्शंस की समीर विद्वांस निर्देशित रोमांस एक्शन फिल्म तू मेरी मैं तेरा मै तेरा तू मेरी प्रदर्शित हो रही है। इक्कीस में जहाँ अमिताभ बच्चन के नाती नवोदित अगस्त्य नंदा नायक हैं, वही तू मेरी मैं तेरा में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की जोड़ी रोमंटिक हो रही है। यह एक प्रकार से, बॉलीवुड के दो बड़े बैनरों मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस का टकराव है।





तो क्या यह मान लिया जाए कि यशराज फिल्म्स को मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस से डर लगता है ? कदाचित यह पूर्ण सत्य नहीं है। क्रिसमस के दिन, हॉलीवुड की एक एक्शन ड्रामा फिल्म एनाकोंडा प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म १९९७ की फिल्म एनाकोंडा की रिबूट फिल्म है तथा एनाकोंडा श्रंखला की छठी फिल्म है। भारत में एनाकोंडा जंतु के प्रशंसक दर्शक बड़ी संख्या में हैं।  





अल्फा को, एनाकोंडा से ही नहीं, एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हॉलीवुड की, फ़िल्मकार जेम्स कैमेरॉन की विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश प्रदर्शित हो चुकी होगी।  इस फिल्म को भारतीय  दर्शकों के बीच सफलता मिलना सुनिश्चित है।  ऐसे में, आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की स्पाई थ्रिलर फिल्म को  कौन दर्शक देखना चाहेगा !

Thursday, 16 October 2025

बड़े मिया छोटे मिया को टकरा कर कुछ कुछ होता है !



 

इस साल, दिवाली सप्ताहांत पर बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी फ़िल्में थम्मा और एक दीवाने की दिवानीयत २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  बजट की दृष्टि से यह फ़िल्में क्रमश १०० करोड़ और ८० करोड़ में बनी बताई जा रही है। किन्तु, स्टार कास्ट की दृष्टि से यह फ़िल्में बड़े टकराव वाली नहीं कही जा सकती है।





 

किन्तु, आज से ३७ साल पहले, दिवाली सप्ताहांत में दो बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्में प्रदर्शित हुई थी।  यह बॉलीवुड के इतिहास का पहला ऐसा बड़ा टकराव था। यद्यपि उस समय तक दिवाली को इतनी उपजाऊ नहीं माना जाता था। क्योंकि, सामान्य रूप से हिन्दू आबादी घरों की साफ़ सफाई और पूजा पाठ में लगी रहती है।





 

यह फ़िल्में थी निर्माता यश जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस की कुछ कुछ होता है और निर्माता वसु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट की बड़े मिया छोटे मिया।  कुछ कुछ होता है में बाजीगर, करण अर्जुन और दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख़ खान और काजोल  रोमांस कर रहे थे। इस रोमांस को त्रिकोण दे रही थी, काजोल की चचेरी बहन रानी मुख़र्जी।  यह रानी की पहली फिल्म थी।  इस फिल्म का बजट दस करोड़ था।





 

निर्माता वसु भगनानी ने इस बड़ी फिल्म के सामने अपनी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था।  उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें समझाया भी कि इतनी बड़ी जोड़ी की रोमांटिक फिल्म के सामने कॉमेडी एक्शन फिल्म को प्रदर्शित करना उचित नहीं होगा।  किन्तु, वासु को अपनी फिल्म की अमिताभ बच्चन और गोविंदा की हास्य जोड़ी पर पूरा विश्वास था।  फिल्म में रोमांस के लिए रवीना टंडन और राम्या कृष्णन को लिया गया था। फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे।  फिल्म का बजट १२ करोड़ था। 





 

दिवाली के सप्ताहांत में, १६ अक्टूबर को रोमांस और हास्य का टकराव हुआ।  बजट के लिहाज से बड़ा यह टकराव बड़े सितारों का टकराव भी था। दो भिन्न फिल्म शैलियों का टकराव भी था। इससे इन दोनों ही फिल्मो को बड़ा प्रचार मिला।  दर्शक दिवाली की छुट्टी पर घर से निकल पड़े। 





 

परिणामस्वरुप दोनों ही फिल्मे सुपरहिट हो गई। पहले दिन, कुछ कुछ होता है पर बड़े मिया छोटे मिया कुछ भारी पड़ी। कुछ कुछ होता है ने जहाँ ८४ लाख की कमाई की, वही बड़े मिया छोटे मिया ने १ करोड़ ८ लाख पीट डाले। बाद में, बड़े मिया से कुछ कुछ होता है आगे निकल गई।  इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर, बड़े मिया छोटे मिया ने ३५ करोड़ और कुछ कुछ होता है ने १०५ करोड़ का ग्रॉस किया।





 

इसके बाद से, दिवाली सप्ताहांत में सामान्य रूप से बड़ी बजट या सितारों वाली फिल्मों के प्रदर्शन का प्रारम्भ हो गया।  थम्मा और एक दीवाने की दीवानीयत इसी का परिणाम है।

Friday, 24 January 2025

#BoxOffice पर #Jat से #JollyLLB3 का टकराव !



बॉलीवुड में आज सनसनी का वातावरण है।  आज जैसे ही सनी देओल की फिल्म जाट के १० अप्रैल २०२५ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई, पूरा बॉलीवुड चौंक गया। क्योंकि, १० अप्रैल को अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म जॉली एलएलबी ३ के प्रदर्शन की तिथि पूर्व निर्धारित थी।  इसका मतलब, १० अप्रैल को सनी देओल का अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव !



 

यद्यपि यह टकराव पहला और अनोखा नहीं था।  सनी देओल और अक्षय कुमार, दोनों की ही फ़िल्में बॉलीवुड के दूसरे बड़े सितारों की फिल्मो से टकराई है।  स्वयं सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव बॉलीवुड देख चुका है।





विगत वर्ष, ११ अगस्त २०२३ को दो सीक्वल फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी।  सनी देओल की, २००१ की सुपरडुपर हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की सीक्वल फिल्म ग़दर २ प्रदर्शित होने जा रही थी।  इसी दिन, अक्षय कुमार की, २०१२ की सामाजिक हास्य फिल्म ओएमजी- ओह माय गॉड की सीक्वल फिल्म ओएमजी २ प्रदर्शित होने जा रही थी।  दोनों मूल फिल्में ग़दर एक प्रेम कथा और ओह माय गॉड बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसलिए दो सफल फिल्मों के सीक्वल का टकराव दिलचस्प से देखा जा रहा था।


#BobbyDeol के बाद  #SunnyDeol दक्षिण की फिल्मों में !



ग़दर २ और ओएमजी २ के टकराव से दोनों फिल्मों को भरपूर प्रचार मिला।  किन्तु, सफलता भिन्न मिली।  साठ करोड़ के बजट से बनी ग़दर २ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कारोबार करते हुए ६९१ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। यह सुपरडुपर हिट फिल्म मानी गई।  किन्तु, ओएमजी २ का कारोबार भिन्न रहा। ओएमजी २ का बजट भी ६० करोड़ था, किन्तु, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र २२१ करोड़ का ही व्यवसाय किया।





इसमें कोई संदेह नहीं कि भिन्न शैली और हिट अभिनेताओं की इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिलेगा।  किन्तु, इन फिल्मों की एक साथ प्रदर्शन पर संदेह अभी भी बना हुआ है।  यह अफवाह है कि जॉली एलएलबी ३ के प्रदर्शन की तिथि आगे सरका दी गई है।  अब यह फिल्म १० अप्रैल को प्रदर्शित नहीं होगी। कुछ जाट के प्रदर्शन को टाल दिए जाने की भविष्यवाणी कर रहे है। किन्तु, को आधिकारिक  पुष्टि नहीं हो पाई है।





यह एक दिलचस्प बात।  विगत वर्ष सितम्बर में यह अफवाह जोरदार थी कि  अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्मों का पहला टकराव जनवरी में होगा। कहा गया कि अक्षय कुमार की २४ जनवरी को प्रदर्शित होने वाली युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक्शन फिल्म स्काई फाॅर्स का टकराव सनी देओल की फिल्म लाहौर १९४७ से होगा। यह फिल्म भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर फिल्म थी।  किन्तु, निर्देशक राजकुमार संतोषी की यह फिल्म अब जून में किसी तिथि में प्रदर्शित होगी।  इस प्रकार से स्काई फ़ोर्स सोलो फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई है।

#AkshayKumar के लिए बॉक्स ऑफिस का फ़ोर्स बनेगी  #SkyForce ?

Sunday, 30 June 2024

भिडंत #VarunDhawan की #AamirKhan से !

बॉलीवुड के १२ साल के इतिहास में पहली बार #
VarunDhawan और #AamirKhan की अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉक्स ऑफिस पर पहली बार भिडंत होगी. दिन # CHRISTMASDAY २५ दिसम्बर २०२४. सामान्य रूप से आमिर खान की फिल्में क्रिसमस सप्ताहांत के दर्शक लूटती है. कुछ इसी शैली में आमिर खान की फिल्म #SitareZameenPar का प्रदर्शन २५ दिसम्बर को होने जा रहा था. आमिर के इस खुले मैदान पर कब्ज़ा करना का प्रयास किया #Hollywood की फिल्म #MufasaTheLionKing ने, जिसे २५ दिसम्बर को प्रदर्शित किये जान की घोषणा हुई.



किन्तु, अब फिल्म निर्माता #Atlee और @MuradKhetani ने वरुण धवन की फिल्म #BabyJohn के २५ दिसम्बर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर इस टकराव को त्रिकोणात्मक बना दिया है. 

फिल्म #BabyJohn का निर्देशन #Kalees ने किया है. यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी. बेबी जॉन, निर्माता एटली की २०१६ में प्रदर्शित उनकी निर्देशक के रूप में एक्शन ड्रामा फिल्म #Theri (2016) की रीमेक है. तमिल सुपरस्टार #Vijay के लिए बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.

Sunday, 16 June 2024

#IndependenceDay पर #Stree2 #KhelKhelMein #Vedaa #DoubleiSmart


 


निर्माता #ZeeStudios #EmmayEntertainment #JAEntertainment की #Nikkhil Advani निर्देशित #JohnAbraham अभिनीत #ActionDrama फिल्म #Vedaa निर्माता #MythriMovieMakers और #SukumarWritings की #Sukumar निर्देशित #ActionDrama फिल्म #Pushpa2The Rule का स्वतंत्रता दिवस पर अकेले ही मुकाबला कर रही थी.




तभी सोशल मीडिया पर यह समाचार फ़ैल गया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ अब स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में प्रदर्शित नहीं होगी. इसके साथ ही बॉलीवुड में, उचित समय की तक में बैठे निर्माताओं में अपनी अपनी फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित करने की होड़ लग गई.




एक के बाद एक दो फिल्मों के १५ अगस्त को प्रदर्शित करने की घोषणा हुई. सर्वप्रथम, निर्माता #T-Series और #WakaooFilms की #MudassarAziz निर्देशित #ComedyDrama फिल्म #KhelKhelMein के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई. इस फिल्म से एक बार फिर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का टकराव सुनिश्चित हो गया था.





दूसरे दिन घोषणा की #MaddockFilms और #JioStudios ने #AmarKaushik निर्देशित #HorrorComedy फिल्म #Stree2 के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की. #DineshVijan की #RajkummarRao और #ShraddhaKapoo फिल्म ने संघर्ष को त्रिकोणीय बना दिया था.




इस त्रिकोणीय संघर्ष का चौथा कोण आज बना है. आज निर्माता #PuriJagannadh और #CharmmeKaur ने अपनी लम्बे समय से बनी हुई दक्षिण के सितारे #RamPothineni के विरुद्ध बॉलीवुड के #SanjayDutt के खलनायक वाली फिल्म #DoubleiSmart के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की. इस फिल्म के निर्देशक #PuriJagannadh ही हैं.



यहाँ बताते चले कि दक्षिण की सभी फ़िल्में #Telugu, #Hindi, #Tamil, #Malayalam और #Kannada भाषाओँ में भी प्रदर्शित हो रही है. एक बात और कि अभी पुष्पा २ के आगे बढ़ जाने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

3 सीक्वल फिल्मों #BhoolBhulaiyaa3 और #SinghamAgain का टकराव !

 


#AneesBazmee निराश है. उन्होंने कहा – हमने अपनी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि एक साल पूर्व ही घोषित कर दी थी.




अनीस बज्मी ने अपनी भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 दिवाली सप्ताह में प्रदर्शित करने की घोषणा एक साल पूर्व ही कर दी थी. उस समय पूरा बॉक्स ऑफिस खाली था. #KartikAaryan के साथ #BhoolBhulaiyaa२ की सफलता से उत्साहित अनीस बज्मी को आशा था कि उनकी तीसरी भूलभुलैया बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की जबरदस्त हाजिरी लगवायेगी. 




किन्तु, सिंघम ने उनका सारा गुड गोबर कर दिया. निर्देशक #RohitShetty ने #AjayDevgn के साथ अपनी तीसरी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम की तीसरी कड़ी #SinghamAgain को दिवाली पर ला खड़ा किया.




दिवाली अजय देवगन के लिए सदैव से शुभ रही है. कदाचित इसीलिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को दिवाली पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था. किन्तु, अनीस बज्मी को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं.




उनकी फ़िल्में भी दिवाली पर बढ़िया व्यवसाय करती रही है. अनीस भाई, स्मरण करिए २००७ की दिवाली जो जब आपकी फिल्म एक्शन कॉमेडी फिल्म  #Welcome #AamirKhan की ड्रामा फिल्म #TaareZameenPar से टकराई थी और बॉक्स ऑफिस को जीत पाने में सफल हुई थी. शुभकामनाये.



#AneesBazmee #BhoolBhulaiyaa3 #SinghamAgain #KartikAaryan #AjayDevgn @BazmeeAnees  @TheAaryanKartik @ajaydevgn