Showing posts with label तमिल फिल्म. Show all posts
Showing posts with label तमिल फिल्म. Show all posts

Thursday, 30 October 2025

#VishnuVishal की तमिल #Aaryan ३१ अक्टूबर से !



तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल  वर्दी में वापस आ रहे हैं। वह  फ़िल्म निर्माता प्रवीण के० द्वारा निर्देशित और विष्णु विशाल स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, मनोरंजक खोजी थ्रिलर फिल्म आर्यन में डीसीपी नाम्बि की भूमिका कर रहे है।  यह फिल्म एक दृढ़ निश्चयी पुलिसवाले और एक निर्दयी षड्यंत्रकर्ता के बीच टकराव की कहानी है। इस फिल्म में विष्णु के अतिरिक्त सेल्वाराघवन, श्रद्धा श्रीनाथ और मानसा चौधरी इस गहन पुलिस ड्रामा फिल्म में व्यक्तिगत भावनाओं का मिश्रणकर रहे  है। 





फिल्म का  कथानक रोचक है।  फिल्म में सीरियल किलर अपराध करने से ठीक एक घंटे पहले पीड़ित का नाम सार्वजनिक रूप से घोषित कर देता है। फिल्म का ट्रेलर भी बिल्ली और चूहे की रोमांचक दौड़ से प्रारम्भ होता है। विशेष तथ्य यह है कि यह कथानक भावनात्मक पहलुओं के साथ साथ सघन रूप से बुनी गई अपराध को नाटकीय कथानक में परिवर्तित करता है।  




एक रोचक तथ्य यह कि अभिनेता विष्णु विशाल, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं, ने फिल्म का नाम अपने बेटे आर्यन के नाम पर आर्यन रखा है।यह  एक ऐसा विकल्प जो इस परियोजना में व्यक्तिगत गहराई लाता है।





विष्णु विशाल इस फिल्म को अपनी सबसे अधिक भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई कृतियों में से एक बताते है। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, "यह सिर्फ़ एक और थ्रिलर नहीं है। यह उन विकल्पों के बारे में है जो हम तब चुनते हैं जब कर्तव्य मानवता से टकराता है।"





तमिल में निर्मित फिल्म आर्यन का तमिल संस्करण ३१ अक्टूबर, २०२५ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जायेगा। तेलुगु संस्करण का प्रदर्शन ७ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस एक सप्ताह की देरी, ३१ अक्टूबर को ही प्रदर्शित हो रही दो फिल्मों बाहुबली: द एपिक और मास जथारा से सीधे टकराव से बचने के लिए एक रणनीतिक के अंतर्गत लिया गया निर्णय है । 





फ़िल्म आर्यन के विषय में एक रहस्योद्घाटन करते हुए, विष्णु विशाल ने बताया कि आर्यन के हिंदी रूपांतरण को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी, जिसमें खलनायक की भूमिका के लिए आमिर खान पर विचार किया गया था। हालाँकि ये बातचीत आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इस तरह के सहयोग का विचार ही कहानी की सार्वभौमिक अपील और फिल्म निर्माताओं की इसे भाषाई सीमाओं से परे ले जाने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करता है। यह आर्यन की मज़बूत कथात्मक नींव का प्रमाण है, जो बॉलीवुड के बेहतरीन दिमागों का ध्यान खींचने के लिए पर्याप्त रूप से सम्मोहक है।





आर्यन की अधिकांश शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि में की गई है।  जिसमें लंबे रात के दृश्य और विस्तृत एक्शन कोरियोग्राफी शूट की गई थी। विष्णु विशाल ने संकेत दिया कि फिल्म के कुछ तत्व मलयालम हिट कन्नूर स्क्वाड से प्रेरित हैं। विशेषकर, इसकी प्रक्रियात्मक प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई से।  





निर्माता अभिनेता विष्णु विशाल ने फिल्म के प्रचार के समय दर्शकों से अनुरोध किया कि वह फिल्म देखने के बाद फिल्म के बड़े ट्विस्ट को सोशल मीडिया पर बताये नहीं।  






आर्यन को सेंसर द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया है। इससे आर्यन का  रोमांच रोमांच बड़े वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन कर पाने में सफल होगा । तमिल आर्यन कल ३१  अक्टूबर से  दर्शकों को परदे से बांधे रखने के लिए आ रही है। आर्यन आशा करते हैं कि फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी।  

Wednesday, 6 August 2025

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।