Wednesday, 8 January 2020

Kartik Aryan ने मुंबई में ऑटो पर की सवारी


  
अभिनेता कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे बॉलीवुड में सफलता करते जा रहे हैं । हाल ही में उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हुई है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अभिनीत   
यह फिल्म जबरदस्त हिट रही है। कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, जिससे उनके फैन्स की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। उनके फैन्स में वयस्क से लेकर युवा और बच्चे बढे तादात में है।  

कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड स्टार है और स्टार बनने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने अपनी सादगी नहीं छोड़ी है। उनकी सादगी इसी बात से पता चलता है की वे कई बार अपनी पसंदीदा बाइक से सवारी करते है और बीती रात कार्तिक, एक निर्माता के ऑफिस अपनी कार में नहीं बल्कि ऑटो से पहुंच थे । जहाँ  वे फैन्स से घिर गए। वे सभी फैन्स से मिले। कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल २' जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है ।

कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म पति पत्नी और वह पांचवे सप्ताह में है और ६ जनवरी तक ८६.७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। 

No comments: