Showing posts with label Mammootty. Show all posts
Showing posts with label Mammootty. Show all posts

Saturday 7 December 2019

Mammootty की ऐतिहासिक फिल्म Mamangam



छह दिनों के अंदर हिंदी दर्शकों को दूसरी ऐतिहासिक फिल्म देखने का मौका मिलेगा।  पिछले शुक्रवार, अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन की मराठा इतिहास का चित्रण करती आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज़ हुई थी।  इस सप्ताह कल से, दक्षिण से एक ऐतिहासिक फिल्म मामंगम प्रदर्शित हो रही है। मूल रूप से मलयालम में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु मे डब कर प्रदर्शित हो रही है।

१७वी शताब्दी में, केरल में भरतपुला नदी के किनारे मामंकम मेले में,ज़मोरिन शासन को उखाड़ फेंकने के लिए चावेरुकल योद्धाओं द्वारा चावेर तलवन के नेतृत्व में लडे गए युद्ध पर आधारित इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार माम्मूटी चावेर तलवन की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।

तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म एक्टर माम्मूटी की पिछली फिल्म इंग्लिश भाषा में डॉक्टर बाबासाहेब अंबडेकर थी, जो हिंदी में भी प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में आंबेडकर की भूमिका के लिए  माम्मूटी ने तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।  वैसे उनकी आखिरी हिंदी फिल्म अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हल्ला बोल (२००८) थी।  इस फिल्म में माम्मूटी की मेहमान भूमिका थी । 

माम्मूटी की चर्चित हिंदी फिल्म इक़बाल दुर्रानी निर्देशित  धरतीपुत्र थी।  माम्मूटी ने, दो फिल्मों में मेहमान भूमिका के साथ कुल छह हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। वह अब तक हिंदी सहित मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में ४०० फ़िल्में कर चुके हैं।  अड़सठ साल के माम्मूटी पिछले ४८ सालों से फिल्मों में सक्रिय है।  अपने रंगमंच के नाम से पहचाने जाने वाले माम्मूटी का पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी पानीपरम्बिल इस्माइल है।

दक्षिण भारत की तमाम दूसरी फिल्मों की तरह मामंगम  में बॉलीवुड फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे नहीं है।  हवस और जब वी मेट फिल्मों के तरुण अरोड़ा के  अलावा, बास्केटबॉल और नेटबॉल की राष्ट्रीय स्तर  की खिलाड़ी तथा मशहूर टीवी सीरीज दिया और बाती हम की आरज़ू और इक्यावन की सुशील से मशहूर एक्ट्रेस प्राची तेहलान ही इस फिल्म में  उन्नीमाया की भूमिका कर रही हैं। 

Thursday 5 December 2019

Mammootty launched the Hindi trailer of 'Mamangam'



The highly anticipated movie 'Mamangam: History of the brave' starring the megastar Mammootty launched its Hindi trailer in presence of the entire cast and crew in Mumbai.

The event was graced by the presence of Mammootty, Director M Padmakumar, Unni Mukundan, Prachi Tehlan, (Young hero) Achuthan, Sudev Nair, Iniya, Tarun Arora and adapted screenplay writer Shankar Ramakrishnan.

The trailer and behind the scenes content received many whistles and applause from the media. The cast had a great time interacting with the media during the event.

Mamangam: History of the brave is the first Malayalam film to be released in four languages- Malayalam, Tamil, Telugu and Hindi. 

Kavya Film Company presents Mammootty in Mamangam: History of the Brave. Produced by Venu Kunnapilly and directed by M Padmakumar, the film is set to hit the silver screen on 12th December 2019.

Thursday 13 June 2019

हिंदी में भी रिलीज़ होगी मलयालम सुपरस्टार Mammootty की Mamangam


मलयालम फिल्म सुपरस्टार मुहम्मद कुट्टी पनिपराम्बिल इस्माइल, जिन्हें उनके रंगमंच के नाम Mammootty से पहचाना जाता है, ने ३०० से अधिक मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्में की हैं। उन्होंने, तीन बार श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।

आजकल वह, अपने फिल्म करियर  की सबसे बड़ी फिल्म ममंगम (Mamangam) की रिलीज़ की तैयारी में व्यस्त हैं । ममंगम एक सच्ची कहानी है, जो केरल के एक प्राचीन त्यौहार ममंगम पर आधारित है । इस फिल्म में मम्मूटी कई लुक के साथ रहस्यमयी किरदार निभाते नजर आएंगे।


ममंगम एक प्राचीन धार्मिक त्योहार था, जो कुम्भ की तरह १२ साल में एक बार केरल में भरतपुझा के तट पर थिरुनावया में आयोजित किया जाता था। मालाबार के बहादुर योद्धा, ममंकम त्यौहार के दौरान थिरुनावया में भरतपुझा के तट पर एकत्र होते है और राजा को हटाने के लिए २८० साल तक युद्ध लड़ते हैं । फिल्म में एक महान वास्तविक नायक और एक शानदार अज्ञात नायक की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म मलयालम फिल्म जगत की चार भाषाओं मलयालमतमिलतेलुगु और हिंदी में बनाई जाने वाली पहली फिल्म होगी ।



यह फिल्म सबसे बड़ी और मलयालम सिनेमा में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही  है । फिल्म में भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू और दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट भूमि का युद्ध कौशल दर्शाता एक विस्तृत एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा । इस युद्ध दृश्य को बॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर शाम कौशल (Sham Kaushal) द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

ख़ास बात यह है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म ममंगम (Mamangam) में किसी हिंदी एक्टर को नहीं लिया गया है । फिल्म में मम्मूटी (Mammootty) के साथ, अच्युतन,  सुदेव नायर, सिद्धि, उन्निमुकुंदन, सुरेशकृष्ण और मणिकुट्टन भी हैं।



अलबत्ता, हिंदी टीवी सीरियल इक्यावन (Ikyavan) और दिया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) की एक्ट्रेस प्राची तेहलान (Prachi Tehlan), फिल्म में उन्निमाया की महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी ।

Mamangam का निर्देशन एम० पद्मकुमार (M Padmkumar) ने किया है । ममंगम,  इस साल की अंतिम तिमाही में रिलीज़ होगी ।

Wednesday 12 June 2019

First look of Superstar Mammooty's biggest film, Mamangam out now



Mammootty who has done over 300 films and is a three time National Award Winner is all set to bring to us the biggest film of his life, a true story that is based on a
festival called Mamangam where he will be seen playing a mysterious character with multiple looks in the film.

Mamangam was a religious festival which was held once in 12 years at Thirunavaya, on the banks of Bharatapuzha in Kerala. For 280 years fierce battles were waged by
a few men against a mighty king during Mamangam. The film will showcase a story of one great real hero and one glorious unknown hero. This is the first Malaylalam to be released in four languages- Malayalam, Tamil, Telugu and Hindi.

This movie is one of the biggest and one of the most expensive movies made in Malayalam cinema and is set in the 1695. The movie showcases a wide action sequence of Kalaripayattu, the Indian martial art and the oldest martial art in the world from the land of its origin and the action sequences are choreographed by Sham Kaushal.

Along with Mammootty, the movie also stars Achutan, Sudev Nair, Sidhique, Unnimukundan, Sureshkrishna and Manikkuttan. Mamangam is directed by M. Padmakumar and is produced by Venu Kunnappilly of Kavya Films. The film is slated to release in the last quarter of 2019