Wednesday 4 December 2019

Aamir Khan की फिल्म से Vijay Sethupathi का बॉलीवुड डेब्यू ?


तमिल फिल्म एक्टर विजय सेतुपति, तमिल फिल्मों के अति व्यस्त अभिनेता है। इस साल, अभी तक, उनकी सात तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। हिंदी फिल्म दर्शक उन्हें दक्षिण की दो फिल्मों के डब संस्करणों में देख चुके हैं। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म पेट्टा में वह जीतू की भूमिका में थे। चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में राजन पंडित की भूमिका कर रहे थे।

आमिर खान के दोस्त 
इस समय, वह लगभग १० फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं । लेकिन, उनके पास के दो प्रोजेक्ट काफी ख़ास हैं । विजय सेतुपति को, अद्वैत चन्दन के निर्देशन में आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा में ले लिया गया है। खबर है कि इस फिल्म मे वह आमिर खान के दोस्त की भूमिका करेंगे । अभी साफ़ नहीं किया गया है कि आमिर खान पर केन्द्रित इस फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका कैसी और कितनी बड़ी होगी ! लेकिन, उनकी अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से यह भूमिका काफी ख़ास होनी चाहिए ।

सेनापति के खिलाफ सेतुपति !
विजय सेतुपति को लाल सिंह चड्डा के अलावा एक तमिल फिल्म के लिए भी साइन किया गया है । यह फिल्म, कमल हासन की १९९६ में रिलीज़  विजिलांते फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ है । इस फिल्म में, विजय सेतुपति की निगेटिव भूमिका है । वह फिल्म में कमल हासन के चरित्र सेनापति के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे ।

इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा !
चूंकि, इंडियन २ को हिंदी में भी बनाया जा रहा है, इसलिए इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा में से कोई एक फिल्म विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म होगी । ख़ास बात यह भी है कि विजय सेतुपति कमल हासन और आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ।
नित्या मेनन ने कहा, “मैं हूँ बेस्ट जयललिता !
कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

No comments: