Tuesday 15 September 2020

ब्लैक विडोज अब हिंदी में भी

२०१४ में प्रसारित फिनिश टीवी सीरीज पर आधारित सीरीज ब्लैक विडोज का अब तक आठ अंतर्राष्ट्रीय रीमेक, यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में बनाए जा चुके हैं. अब यह सीरीज हिंदी में प्रसारित होने जा रही है. पहले इसका, जी ५ पर इसी साल प्रीमियर होना था.

तीन हत्यारी महिला मित्र -ब्लैक विडोज का कथानक तीन अच्छी दोस्तों का है. तीनों अपने अपने पतियों से परेशान है. वह अपने पतियों को मार डालना चाहती हैं. तीनों के पति एक ही ऑफिस में काम करते हैं. एक दिन एक बोट ट्रिप के दौरान बोट में धमाका होता है. लेकिन, इस हादसे एक मित्र बाख जाता है. इसके बाद, इन तीनों औरतों की जिंदगी में उलटफेर जैसा हो जाता है. अब इनकी दोस्ती भी शक के घेरे में हैं.

मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी, शमिता शेट्टी - ब्लैक विडोज का हिंदी रूपंतारांत बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस सीरीज को भारतीय दर्शकों की समझ और पसंद के अनुसार विकसित किया गया है. इस सीरीज में तीन विधवा सहेलियों की भूमिका मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी और शमिता शेट्टी कर रही हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस सीरीज में, शरद केलकर, राइमा सेन, परम्ब्रता चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यसाची चक्रवर्ती की भूमिकाये भी काफी गुथी हुई हैं.

दो सीजन में ब्लैक विडोज -भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे. हर सीजन कुल १२-१२ घंटो का होगा. इसके कुल २४ एपिसोड होंगे. इस शो की शूटिंग कलकत्ता में की जा रही है. अगर, सब कुछ ठीक रहा तो हिंदी दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर, डार्क कॉमेडी ड्रामा सीरीज ब्लैक विडोज की दिसम्बर में देख सकेंगे.


No comments:

Post a Comment