भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 September 2020
कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान !
कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण कमल
हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स के अंतर्गत किया जायेगा। फिलहाल,
कमल हासन, शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ की शूटिंग कर
रहे। कमल हासन की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एवानेंद्रू निनाइथाइ रखा गया है।
फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं। कार्ति के साथ कैथी और विजय के साथ
मास्टर जैसी तमिल फ़िल्में निर्देशित वाले लोकेश की यह फिल्म पोस्टर से गैंगस्टर
फिल्म लग रही है। फिल्म के पोस्टर में कमल हासन के रेखाचित्र पर बन्दूको का जमवाड़ा
इसकी पुष्टि करता है। पोस्टर में लिखा हुआ नज़र आता है कि एक समय एक भूत रहा करता
था। फिल्म में कमल हासन के सह कलाकारों के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कमल
हासन की फिल्म की शूटिंग विजय की फिल्म मास्टर के पोस्ट प्रॉडक्शन के पूरा होने बाद शुरू होगी। फिल्म
को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ करने का इरादा है।
Labels:
Kamal Haasan,
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment