Friday 25 September 2020

दीपिका पादुकोण के मोबाइल की ड्रग्स कहानी !

दीपिका पादुकोण को कवर-अप देने की कोशिशे शुरू हो चुकी हैं. पहले,हमेशा हास्य मुद्रा में दिखाई वाले एक्टर पतिदेव रणवीर सिंह ने ncb से रिक्वेस्ट की कि पूछताछ के दौरान उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ रहने दिया जाए. क्योंकि, उसे पैनिक अटैक का खतरा हो सकता है. यह एक प्रकार से यह ncb को दबाव में लेने का तरीका था. अब खबर यह फैलाई जा रही है कि दीपिका पादुकोण के मोबाइल का 'माल' मंगाने के लिए कोई दूसरा उपयोग किया करता था. कथित रूप से बताया गया है कि अच्छी पढ़ी लिखी दीपिका पादुकोण के मोबाइल से ड्रग्स मंगाने वाले व्यक्ति ने जिस प्रकार की स्लैंग और टपोरी भाषा का उपयोग करते हुए ड्रग्स मंगाई है, उसे सुन कर खुद ncb भी सकते में है. ऐसा लगता है कि दीपिका को बाहर निकालने के लिए फ़िल्मी कहानियाँ गाढ़ी जा रही है. कभी यह कहा गया था कि ncb को रिया ने किसी भी बॉलीवुड एक्टर का नाम नहीं बताया है, न ही ncb ने ऐसा कहा है, मीडिया कहानी गढ़ रहा है. अब यह कवर-अप. मगर, सवाल यह है कि क्या यह थ्योरी ncb ने बताई ? अगर यह सही भी है तो दीपिका पादुकोण का मोबाइल सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी किसी दूसरे या तीसरे की क्यों थी? दीपिका इतनी गैर जिम्मेदार कैसे सकती है कि कोई उसके फ़ोन से नियमित  ड्रग्स मंगवाए और उसे मालूम ही न हो.

बहरहाल, गोलियों की रास लीला राम-लीला, पद्मवात और बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की छपाक कहानियाँ सुनते रहिये.

No comments: