जो लोग यह सोचते हैं कि अभिनेता यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का हिंदी संस्करण ही, हिंदी बेल्ट के दर्शकों का परिचय कन्नड़ फिल्मों से कराता था, तो वह गलतफहमी में है. पहले भी कन्नड़ फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शकों में चर्चित और सफल होते रहे है. अगर यूट्यूब को पैमाना माने तो हिंदी में डब कन्नड़ फ़िल्में अपनी रिलीज़ के बाद से यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में दर्शकों द्वारा देखी जा चुकी हैं. सबसे अधिक ११ करोड़ ८० लाख दर्शक जुटाने वाली फिल्म का टाइटल मास्टरपीस है. इस फिल्म के नायक केजीएफ़ चैप्टर १ के यश ही हैं. शान्तु स्ट्रैट फॉरवर्ड ने ७ करोड़ ४० लाख से ज्यादा दर्शक जुटाए हैं. यह फिल्म भी यश की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. दूसरी फिल्म दर्शन और उर्वशी रौतेला की मिस्टर ऐरावत है, जिसे ६ करोड़ ८० लाख से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है. निखिल की फिल्म जैगुआर ने ६ करोड़ दर्शक जुटाए हैं. अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म मैं हूँ लकी को ५ करोड़ ५८ लाख से ज्यादा दर्शको ने देखा. इसी प्रकार से यश की ही फिल्म जानू, सुदीप की हेब्बुली, यश की ड्रामा, सुदीप की कोटिगोब्बा २ तथा चेतन की अतिराथा ने ३ से पांच करोड़ तक दर्शक जुटाए हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 4 September 2020
केजीएफ़ के अलावा भी हिट हैं कन्नड़ फ़िल्में
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment