भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 28 September 2020
उर्वशी रौतेला बनेगी ब्लैक रोज !
सनी देओल की,
सिख समुदाय के साथ बुरी तरह से विवाद में फंसी
फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से, उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। अब उर्वशी रौतेला का
फिल्म ब्लैक रोज से तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म ब्लैक रोज की ख़ास
बात यह है कि यह पूरी फिल्म पूरी तरह से उनके कन्धों पर है। यानि वह फिल्म में
ब्लैक रोज की भूमिका में होंगी। इस थ्रिलर फ़िल्म में उर्वशी रौतेला की भूमिका, विलियम शेक्सपियर के
नाटक द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस के एक चरित्र शायलोक जैसी है। फिल्म के कथानक का पता नहीं
चल सका है। इस फिल्म की शूटिंग २९ अगस्त से हैदराबाद में शुरू हो गई। निर्देशक
संपत नंदी की कथा-पटकथा पर यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगी।
उर्वशी रौतेला का कन्नड़ फिल्म डेब्यू २०१५ में प्रदर्शित मिस्टर ऐरावत से हुआ था।
उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी थी। उनकी एक फिल्म वर्जिन
भानुप्रिया ओटीटी प्लेटफार्म जी ५ से स्ट्रीम हो रही है।
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment