Saturday, 19 September 2020

लिशा में बाइपोलर डिजीज की शिकार है वेदिका दत्त

एक मशहूर ज्वैलरस के विज्ञापन में, बच्चन दम्पति, जिस लड़की पर बेटी जैसा प्यार बरसा रहे हैं, वह उनकी बेटी श्वेता बच्चन नहीं है. बल्कि, यह अभिनेत्री और मॉडल वेदिका दत्ता है. कोलकत्ता की २५ वर्षीया वेदिका फिटनेस मॉडल हैं. उनका जिम में सेशन बड़ी बड़ी जिमबाज़ अभिनेत्रिओं के पसीने छुड़ा सकता है. वह नंदिता दास की फिल्म मोंटो में एक छोटी भूमिका कर चुकी हैं. जब देश में लॉकडाउन का ऐलान हुआ, उस समय वेदिका, निर्देशक प्रभुराज की हिंदी फिल्म लिशा की शूटिंग कर रही थी. प्रभुराज ने फिल्म लुप्त का निर्देशन किया था. लिशा, मानसिक बिमारी बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकार है. यह एक जटिल और मनोवैज्ञानिक चरित्र है. वेदिका की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी.






No comments: