अक्षय कुमार, आजकल स्कॉटलैंड में स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार को जानने वाला हर व्यक्ति जानता है कि अक्षय कुमार अपने सिद्धांतों और नियम के बहुत पक्के हैं। वह सुबह ९ बजे से पांच बजे तक की एक शिफ्ट में काम करना पसंद करते हैं। वह ज़ल्दी सो जाते हैं और सुबह चार बजे उठ कर वर्जिश करते हैं। उनका यह नियम १८ सालों में कभी नहीं टूटा। लेकिन, बेल बॉटम के लिए अक्षय कुमार को अपना यह नियम तोड़ना पडा। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की क्रू के साथ स्कॉटलैंड पहुंचे तो पूरी क्रू को १४ दिन के क्वारंटीन से गुजरना पडा। इससे फिल्म की शूटिंग समय से निबटाने में दिक्कतें महसूस की जा रही थी। अक्षय कुमार खुद भी फिल्म निर्माता हैं। इसलिए उन्होंने बेल बॉटम का खर्च नियंत्रित करने के लिए अपना १८ सालों से चला आ रहा ८ घंटे की शिफ्ट का नियम तोड़ डाला और फिल्म की शूटिंग दो शिफ्टों में कराये जाने का फैसला लिया। अक्षय की इस उदारता से फिल्म के निर्माता भगनानीज बेहद खुश हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 28 September 2020
अक्षय कुमार ने क्यों तोड़ा अपना बनाया नियम ?
Labels:
Akshay Kumar,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment