एंग्लो फ्रेंच मूल के एक्टर माइकल लोन्सडेल का ८९ साल की आयु में देहांत हो गया। माइकल ने, जेम्स बांड फिल्म मूनऱेकर में एक पागल वैज्ञानिक ह्यूगो ड्रक्स की भूमिका की थी, जो पहले पूरी दुनिया को जहर देकर मार डालना चाहता है और फिर अपने ग्रह से दुनिया को आबाद करना चाहता है। इस फिल्म में जेम्स बांड की भूमिका सर रॉजर मूर ने की थी। रॉजर मूर के लिगेसी अकाउंट पर लोन्सडेल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया, "यह जानकर बेहद दुःख हुआ कि आज माइकल लोन्सडेल का भी देहांत हो गया। ह्यूगो ड्रक्स के रूप में वह मीठा बोलने वाले और सभ्य दुश्मन थे।" लोन्सडेल का फिल्म करियर साठ साल लम्बा था। पेरिस में जन्मे, एक ब्रितानी सैनिक और फ्रांको-आयरिश मूल की माँ की संतान लोन्सडेल के फिल्म करियर की शरुआत फ्रेंच फिल्म इट हैपेंड इन एडेन से हुई थी। उन्होंने इंग्लिश और फ्रेंच फिल्मों में कोई २०० भूमिकाये की। द डे ऑफ़ जैकाल (१९७३) में उनकी डिप्टी कमिश्नर क्लॉड लेबल की भूमिका की काफी सराहना हुई। उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में रोनिन और म्युनिख उल्लेखनीय थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 22 September 2020
नहीं रहे बांड फिल्म मूनरेकर के माइकल लोन्सडेल
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment