Sunday 9 May 2021

Zee5 पर Silence Can You Hear It को सुनने की ?


२६ मार्च २०२१ से, जी५ पर स्ट्रीम हो रही २ घंटा १६ मिनट की रहस्य रोमांच फिल्म साइलेंस कैन यू हेअर इट ! की कहानी बस इतनी है कि एक सेवानिवृत जज की बेटी का रहस्यमई परिस्थितियों में क़त्ल हो जाता है. वह पुलिस कमिश्नर के पास, एक ख़ास अधिकारी की जांच में नियुक्ति के लिए जाता है. उस पुलिस अधिकारी की खासियत क्या है ? यह कि वह ट्रिगर हैप्पी है. यानि अपराधियों को पकड़ने के बजाय मारना पसंद करता है. सोचिये ऐसे घिसे पिटे किरदार को परदे पर कौन अभिनेता करेगा? आप सही पकडे हैं. जी हाँ, मनोज बाजपेई ACP अविनाश माथुर की भूमिका कर रहे हैं.

अब फिल्म में अर्जुन माथुर पुलिस की भूमिका कर रहे हैं तो वह इसे मिसेज सीरियल किलर,  द फॅमिली मैन, आदि की तरह ही करेंगे. इन भूमिकाओं में मनोज की एक ख़ास अभिनय शैली हो गई है. वह कही सनकी बने होते हैं तो कहीं टूटे हुए घर के मुखिया. उन्हें अपने परिवार से ज्यादा काम की परवाह होती है. गोया कि जो परिवार से प्यार करते हैं, वह अच्छे सच्चे पुलिस अधिकारी नहीं होते. इस फिल्म में भी उनकी पत्नी एक बच्ची के बाद, उन्हें छोड़ कर दूसरे आदमी के साथ घर बसा चुकी होती है.

तो साइलेंस कैन यू हेअर इट का किस्सा यह है कि अविनाश माथुर को पूजा की ह्त्या का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा जाता है. अविनाश माथुर खड़े खड़े बैठे बैठे इस रहस्य को अपनी छटी हिस के जरिये खुलता है. इस दरमियान कई चरित्रों पर ह्त्या का शक पैदा होता है. अंत में घिसी हिंदी फिल्मों की तरह हत्यारा वह निकलती है, जिस पर किसी को शक नहीं हो सकता.

इस फिल्म में अर्जुन बाजपेई की मदद करने के लिए इंस्पेक्टर संजना की भूमिका में प्राची देसाई हैं. इनके अलावा, बरखा सिंह (पूजा चौधरी), अर्जुन माथुर (रवि खन्ना), साहिल वैद (इंस्पेक्टर अमित), शिशिर शर्मा (जस्टिस चौधरी), सोहिला कपूर (नीला चौधरी) और वकार शेख (इंस्पेक्टर राज) की भूमिकाये भी ख़ास हैं. इस शो को अबान भरुचा देवहंस ने क्रिएट और निर्देशित किया है.

No comments:

Post a Comment