#Zee5 पर निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म हैक्ड का प्लॉट बॉंधे रखता है।
फिल्म एक हैकर की एक मैगजीन में काम करने वाली समीरा खन्ना के प्रति आसक्ति की कहानी है। फिल्म की पटकथा रिया आनन्द, राजकुमार जंघारे और संदीप प्रभु ने दिलचस्प लिखी है। पर झोल भी कम नहीं हैं ।
यह साफ़ करने की कोशिश नहीं की गई है कि लोगो के छोटे मोटे काम करने वाला हैकर महंगे उपकरण कैसे खरीद पाता है? यही फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है।
फिल्म में टीवी के मशहूर चरित्र अक्षरा को करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने समीरा उर्फ़ सैम की भूमिका की है । उन्होंने अक्षरा की इमेज को भाड़ मे झोंकते हुए कामुकता का प्रदर्शन किया है।
फिल्म मे हैकर विवेक की भूमिका गुजराती अभिनेता रोहन शाह ने की है । वह रह रह कर डर के शाहरुख़ खान की याद दिला रहे थे । उनका मेकअप भी शाहरुख़ खान की ही फिल्म फैन के चरित्र गौरव चन्दन की याद दिला देता है ।
फिल्म को बेमन से समेटने विक्रम भट्ट हिना खान के चरित्र के हाथों से हैकर की हत्या करवा कर कहानी को बिखेर देते है।
No comments:
Post a Comment