Sunday, 30 May 2021

Allu Sirish की रोमांस फिल्म Prema Kadanta



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू शिरीष की फिल्म प्रेमा कदंता के दो पोस्टर फिल्म के गहरे रोमांस से भरपूर फिल्म होने का एहसास कराते हैं. इस रोमांस फिल्म को राकेश शशि ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में अल्लू का रोमांस अनु एमानुएल हैं.


प्रेमा कदंता अल्लू शिरीष के करियर की छठी तेलुगु फिल्म है. फिल्म निर्माता अल्लू अरविन्द के बेटे अल्लू शिरीष की पहली फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में गौरवम (२०१३) थी. इस फिल्म के बाद उनकी चार अन्य फ़िल्में कोथा जनता, श्रीरस्तु सुभमस्तु, १९७१: बियॉन्ड बॉर्डर्स, ओक्का क्षणम और एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी थी.



फिल्म को शिरीष के पिता अल्लू अरविन्द और भाई अल्लू अर्जुन ने निर्मित किया है.


यहाँ बताते चलें कि आज ही अल्लू शिरीष का २५वा जन्मदिन भी है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें. 

No comments: