ओटीटी प्लेटफॉर्म MXPlayer
द्वारा, जब भगवान राम पर सीरीज राम युग के
प्रसारण की घोषणा की गई तब,
इसके पिछले कार्यक्रमों को देखते
हुए, बहुत ज़्यादा उम्मीदें थी। उस
पर करेला पर नीम यह कि इस शो के निर्देशक फ़ना के
कुणाल कोहली थे। नतीजे के तौर पर दर्शकों को
ऊंची दूकान के फीके पकवान की कहावत चारितार्थ होती लगती थी ।
राम युग की घोषणा के वक़्त कुणाल कोहली ने कहा था कि वह राम कथा को युवा
दर्शकों के लिए नया जीवन देना चाहते हैं। यकीन मानिए कुणाल कोहली और एमएक्स
प्लेयर, राम युग में इसका उल्टा करते नज़र आते हैं । इन्होने राम कथा को युवा
दर्शकों के मज़ाक का केंद्र बना दिया है. यह शो राम युग की निर्जीव प्रस्तुति करता
है ।
राम युग की असफलता के बड़े कारण कुणाल कोहली, निर्जीव पटकथा, विषय के प्रति अश्रद्धा और कलाकारों का
मूर्खतापूर्ण चयन हैं. कुणाल कोहली को विषय की समझ ही नहीं है। वह राम के चरित्र
पर श्रद्धा तो रखते नहीं है, इसे मुम्बैया नज़रिए से भी देखते हैं. कुणाल कोहली के
राम बददिमाग, असभ्य और अभिमानी लगते हैं. वह सीता स्वयंवर में सीता को लम्पटों की
तरह घूरते हैं. सीता भी उन्हें घूरती है. लक्षमण हर मौके पर मज़ा लेते नज़र आते हैं.
राम युग का हर कलाकार ओवर एक्टिंग करता है. राम की भूमिका में दिगंत मनचले
नाम के अनुरूप मनचले लगे. वह राहुल गाँधी की कॉपी लगते हैं. जो राम चरित्र में
अश्रद्धा उत्पन्न करता है. सीता की भूमिका में ऐश्वर्या ओझा में थोड़ा भी समर्पण,
भक्ति और लज्जाशीलता का भाव नहीं दिखाई देता. लक्ष्मण की भूमिका में अक्षय डोगरा
भी मसाला फिल्मों के छोटे भाई लगते हैं.
राम युग की असफलता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पहले एपिसोड में
राम परशुराम संवाद राम को परशुराम के प्रति अशिष्ट, लक्षमण को उज्जड और परशुराम को
डरपोक दिखाता था. जबकि, यह दृश्य वास्तव में ठीक उलटा है.
राम युग में दिगंत मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा के अलावा कबीर दुहान
सिंह,विवान भातेना, नवदीप पल्लापोलू, अनिश जॉन कोक्कें, शिशिर मोहन शर्मा, जतिन सियाल, स्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह,
ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल, अनूप सोनी, विक्रम सिंह चौहान, हेमंत कुमार
पाण्डेय, अरुण सिंह, रवि झंकाल, शान ग्रोवर, अमित मदन गौर, टीना सिंह और दानिश
अख्तर की भूमिकाये ख़ास है.
इस शो को तृप्ति पाटिल की देखरेख में, उनकी टीम द्वारा बेहद घटिया तरीके
से लिखा गया है. ऐसे में कमलेश पाण्डेय के संवाद निरर्थक हो जाते हैं.
राम युग का प्रसारण ६ मई २०२१ से MXPlayer पर हो रहा है.
No comments:
Post a Comment