Showing posts with label MX Player. Show all posts
Showing posts with label MX Player. Show all posts

Tuesday 5 April 2022

Lock Upp creates a new milestone of 200+ Million unique views



 

ALTBALAJI & MX Player’s fearless reality show 'Lock Upp' is spreading its charm high on the OTT these days. The struggle of interesting yet controversial celebrities inside the jail is becoming a big entertainment for the audience which is just never ever seen.

 

 

 

It is one of the most highly viewed shows on OTT since its launch. The show is climbing the steps toward triumph rapidly and is now getting famous amongst the masses as it crosses the magnificent figure of 200+ views. With 3X engagement compared to any other Reality TV Show ever streamed on the digital platform. Viewers all around India and all around the globe are loving the witty and just nature of the fiery bindass host Kangana Ranaut. The show also had seen a 30% spike in the number of comments and likes when Karan Kundra entered the show as the jailor. Female users are contributing 113% higher engagement per user than male users. The show is extensively consumed by Female users during the afternoon (12 pm - 3 pm) however the male users are streaming between 11 pm to 1 am. 25% of the total watch time contribution is during midnight (11 pm -1 am).

 

 

 

The show has come up with plenty of opportunities for the audience to interact and make their voice count in the show. Like, the introduction of Super Khabri, is a chance for the audience to meet and play the game with their favorite celebrities in the show, and then the polls during ‘Sharirik Shram' gave the audience a feeling of having their say in the game. It has become the most interactive show on ALTBALAJI & MX Player with 55 MN+ likes and 7 MN+ comments. The show has PAN India appeal, users are watching for more than 1.5 hours from cities such as Delhi, Hyderabad, Mumbai, Bengaluru, Dehradun, and Surat. Metro city users have 23% higher engagement compared to non-metro users.

 

 

 

Commenting on Lock Upp creating yet another milestone, Bollywood actress and Lock Upp’s host, Kangana Ranaut said, “Lock Upp is much more than just hosting a reality show for me. It is my first stint in the digital space and to see it doing so well and achieving a milestone of 200 MN unique viewers is incredible. I still can’t believe that it’s been a month since we introduced the world of Lock Upp to our viewers and we are creating new records every day on the show. There are still many days left in this ‘Atyachaari Khel’ and with time it is surely going to get more bigger, bolder and better.”

 

 

 

Speaking about the success of the show producer Ekta R Kapoor shares, “At ALTBalaji, We have always chosen the road less traveled and done things differently, and that has worked for us. With Lock Upp, we tried to do the same and create a property that is unique, disruptive and takes the reality show genre to newer heights, and we have been successful in doing so. In its first month itself, Lock Upp has garnered record-breaking 200MN views which is a testament to the fact that the viewers are loving the show. The interactive nature of the show has created a special connection with the audience which continues to strengthen. The concept of Lock Upp and Kangana as a host with the unique choice of contestants is a heady mix and there are a whole lot of surprises yet to come.“

 

 

 

Since the grand premiere on February 27, 2022, Kangana's Lock Upp has been in full swing. ALTBalaji and MX Player have live-streams Lock Upp 24x7 on their respective platforms and allow audiences to interact directly with the contestants. Stay tuned to ALTBalaji & MX Player for more updates on the show.

Tuesday 22 March 2022

UNFILTERED DRAMA & HANDCUFFED JODIS- THE LOCK UPP HOUSE WITNESSES NEVER ENDING CONTROVERSIES!

 


 

Synopsis Day 23: Week 4 has begun and the Lock Upp house is only getting spicier with all the drama. The morning started with Nisha's ranting about how she isn't receiving any help in the household work except Saisha, as Payal is being punished for her actions. Nisha expects the blue block to support them; Although the blue team agreed to work, they were merely helping in the kitchen. Furthermore, Payal is discussing nominations with other inmates. She asked Shivam and Poonam as to whose name they had written. Payal assumed that Chetan nominated her because Poonam lied saying, "I have not nominated you Payal."

 

Later in the day, We eventually observe Ali and Chetan discussing Payal's disrespectful behaviour towards everyone. After that, Ali approaches Payal and says, "You were doing nothing in the show before, and it's the same now." We used to think you were a terrific leader, but now you have disappointed everyone."

 

 

 

The entire house appears to be going against Payal. Everyone in the house is raving about how she was discussing nominations, how she interacts with people, and so on.

 

 

 

Following that, we witnessed a pledge in the house, followed by a task, however, before the task, the blue team had to decide which person would not be participating in the task, and the team chose Sara. The task revolved around Handcuffs and handcuffed Kaidis must persuade one another to press the buzzer in the yard area to release the handcuffs. The other block receives one point if a kaidi punches the buzzer.

 

Munawar & Chetan, Kaaranvir & Nisha, Poonam & Payal, Anjali & Saisha, Shivam & Ali.  Anjali also persuaded Saisha to hit the buzzer by telling her that Anjali's block will aid her in future tasks, and Saisha did so. Anjali also convinced Ali to hit the buzzer by promising to save him if it occurred during the weekend, and Ali pressed the buzzer.

 

 

 

Will other Kaidi’s be able to convince each other to press the buzzer? To know more, Watch Lock Upp only on ALTBalaji and MX Player at 10:30pm. 

Thursday 9 December 2021

पुरस्‍कार विजेता कोरियन ड्रामाज एमएक्‍स प्‍लेयर पर



भारतीय टेलीविजन पर 2000 के दशक की शुरूआत से ही 'के ड्रामाज़' ने लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन आज एक अलग तरह के 'के ड्रामा' का बिल्‍कुल नया क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय शोज के भारत के सबसे बड़े कैटलॉग के घर-एमएक्‍स प्‍लेयर  लेकर आया है कुछ मशहूर कोरियन ड्रामाज (हिन्‍दी में डब किये गये), जिन्‍हें इस एन्‍टरटेनमेंट सुपर ऐप्‍प पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से फ्री में स्‍ट्रीम किया जा सकता है। जेंटल रोमांस, सोपी ड्रामा, रोमांचक थ्रिलर्स और एक जानी-पहचानी संस्‍कृति की अनूठी कहानियां के-कंटेंट के भारतीय उपमहाद्वीप में लो‍कप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं। हिन्‍दी में डब की गई इन कहानियों की पेशकश कर एमएक्‍स प्‍लेयर भारत के व्‍यापक दर्शकों के लिये इंटरनेशनल कंटेंट को लोकतांत्रिक बना रहा है।



रोमांस के साथ विभिन्न जोनर में लिपटे एक से बढ़कर एक शोज़ की लाइन लगी है। उन जोनर्स में मेडिकल की दुनिया की प्रक्रियाएं, कॉरपोरेट जगत के षड्यंत्र, फैमिली ड्रामा, फैंटेसी, एडवेंचर और साइंस-फिक्शन शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शोज़ में से एक है ‘हेर्स’। यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में मिलते हैं, जहाँ कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं। एलए के बाद दोबारा उनकी यह मुलाकात हुई है; ‘पिनोकियो’, न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। साथ ही है किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत ‘रिच मैन’- यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बना है। वह बहुत ही गुस्सैल है और वह आसानी से भरोसा नहीं कर पाता। लेकिन जब गाँव से आई एक स्मार्ट लड़की किम बो रा (हा योन-सू) उसके लिये काम करना शुरू करती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इसके साथ ही इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे ‘गोब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’, भी शामिल हैं।




मानसी श्रीवास्‍तव, एसवीपी और हेड-कंटेंट एक्‍वीजिशन्‍स एंड अलायंसेज, एमएक्‍स प्‍लेयर ने कहा, ''पिछले दो सालों में ओटीटी पर कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्‍या काफी बढ़ गई है और कंटेंट की खपत सिर्फ प्रादेशिक/स्‍थानीय कंटेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनमें इंटरनेशनल शोज भी शामिल हैं, जिन्‍हें हमने एमक्‍स के दर्शकों के लिये भारतीय भाषाओं में डब और लोकेलाइज किया है। हम आज जो सबसे बड़ा ऑबसेशन/मेजर ट्रेंड देखते हैं वह है कोरियाई ड्रामा के लिये दर्शकों का प्‍यार एवं क्रेज। ये ड्रामा मनोरंजक हैं और इन्‍हें शॉर्प प्रोडक्‍शन डिजाइन एवं फ्रेश, अच्‍छी तरह से लिखी गई कहानियों के साथ तैयार किया गया है। हमें यह बताते हुये खुशी हो रही है कि एमएक्‍स वीदेसी लगातार ऐसे कोरियाई शोज की पेशकश करता रहेगा, जिन्‍हें लोकप्रियता मिली है और जिन्‍हें दुनिया भर के दर्शकों ने पसंद किया है। इसके साथ ही हमारी योजना नये रिलीज हुये शोज की पेशकश करने की भी है।

Monday 6 September 2021

MX Player पर क्राइम फैक्ट्री (Crime Factory) की धूम


 

केके बिनोजी द्वारा निर्देशित क्राइम फैक्ट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। फिल्म एमएक्स प्लेयर, हंगामा प्ले और वोडाफोन मूवीज पर स्ट्रीमिंग कर रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही, इसे सभी प्लेटफार्मों पर बहुत उच्च रेटिंग प्राप्त हुई है, जिसमें फिल्म ने सात पुरस्कार, दो नामांकन और प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समारोहों में छह आधिकारिक चयन जीते हैं।

 

मुझे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और वे फिल्म को पसंद कर रहे हैं। मैं अपनी पहली फिल्म के लिए और क्या पूछ सकता हूं? मैं यह जोड़ना चाहूंगा कि निर्माता बेहद सहायक रहे हैं और मेरी पूरी कास्ट और क्रू ने योगदान दिया जिसे मैं एक टीम प्रयास के रूप में कहूंगा," बिनोजी कहते हैं।

 

फिल्म में इस्तेमाल किए गए वास्तविक स्थान जैसे झुग्गी-झोपड़ी और अंधेरे दलदल इस विषय  को और मज़बूत बनाते है। फिल्म का रंग और पृष्ठभूमि पुरस्कार विजेता विश्व सिनेमा द सिटी ऑफ गॉड से मिलता जुलता है लेकिन यह भारतीय पृष्ठभूमि में स्वदेशी रूप से स्थापित है।

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बाहुबली-2 फेम एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन ने इस शैली की अन्य फिल्मों पर बढ़त देते हुए फिल्म के एक्शन को भव्य तरीके से कोरियोग्राफ किया है। फिल्म का संगीत तेलुगु फिल्मों के जाने-माने संगीत निर्देशक सुनील कश्यप का है। क्राइम फैक्ट्री के लेखक-निर्देशक केके बिनोजी हैं, जिन्हें उद्योग में जैक के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने टॉलीवुड उद्योग में 20 से अधिक और सैकड़ों टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन भी किया है। उनकी तकनीक ने फिल्म को एक तरह की कल्ट फिल्म बना दिया है। उनका लेखन और निर्देशन दर्शकों को हमेशा बांधे रखता है।

Friday 28 May 2021

क्या एकतरफा प्यार की कहानी है इन्दोरी इश्क ?


समित कक्कड़ निर्देशित शो इन्दोरी इश्क, एक तरफा प्यार की कहानी लगती है. १२वी का कुणाल, अपनी सहपाठिनी तारा से प्रेम करने लगता है. वह उसके सामने अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते है, जो वह कर भी देता है.


कॉलेज में पढाई पूरी करने के बाद, कुनाल इंदौर से मुंबई आ जाता है, नेवल कॉलेज ज्वाइन करने के लिए. इधर तारा किसी और के लिए कुणाल को छोड़ देती है. तारा के गम में डूबा कुणाल नशे में डूब जाता है. वह किसी भी तरह से तारा को पाना चाहता है.

क्या वह तारा को पा लेता है ? या यह प्यार एक तरफा ही रह जाता है ? इस सवाल का जवाब इन्दोरी इश्क देख कर ही मिल सकता है.

इन्दोरी इश्क को एमएक्स प्लेयर पर १० जून से देखा जा सकता है.

इस शो में ऋत्विक साहोर, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी की भूमिकाये दिलचस्प हैं.

Wednesday 12 May 2021

एमएक्स प्लेयर पर विवान शाह – जोया अफ़रोज़ की फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन

 


वैश्विक महामारी कोविंड के चलते कई फ़िल्म निर्माताओ को अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज करनी पड़ रही हैं  पिछले एक साल में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विद्या  बालन सरीखे कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित हुयी हैं  विवान शाह और जोया अफरोज अभिनीत फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन १७ मई को अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर प्रदर्शित होगी।

 

वरदराज़ स्वामी द्वारा निर्देशित फ़िल्म  कबाड़ द क्वाइन में मुख्य भूमिका में विवान शाह और जोया अफ़रोज़ के साथ ही अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, इमरान हसनी, भगवान तिवारी, यशश्री मसूरकर शहज़ाद अहमद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

 

कबाड़ द कॉइन पैसे की ह्यूमन साइकोलॉजी है जो कि लव रोमांस, छल, फरेब कई तरह की भावनाओं को बयाँन  करती है| हमको अक्सर सुनने को मिलता है कि पैसा नहीं तो कुछ भी नहीं| पैसा ही सब कुछ है| वही खुदा और माँ बाप है| मुझे पैसा चाहिये सही या गलत तरीके से कैसे भी आये| पूरी दुनियाँ में पैसे को लेकर एक मारा मारी चल रही है| एक युद्ध जैसा चल रहा है| सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं और पैसा सभी को मार रहा है| इस विषय को  कबाड़ द कॉइन के ज़रिये मनोरंजक तरीक़े से कहने की कोशिश किया है| 

 

कबाड़ द क्वाइन की कहानी मुम्बई के एक झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले बंधन नाम के एक लड़के से शुरू होती हैं कबाड़ का काम करनेवाले बंधन को  एक दिन बहुत कीमती सम्राट अकबर के ज़माने के पाँच सौ साल पुराने राम सिया सोने के सिक्के मिल जाते हैं तो वह आत्म विश्वास से भर जाता है| इसी बीच  बंधन को एक हाई सोसाइटी की लड़की रोमा से प्यार हो जाता है बंधन रोमा को  एक सोने का सिक्का  देकर अपने प्यार का इजहार करता है|  रोमा को पता चलता हैकी यह सोने का  महँगे सिक्के हैं तो वह  अपने बॉयफ्रेंड सैम  के कहने पर बंधन से सिक्के लेने को लिए उससे प्यार का नाटक करती है । लेकिन रोमा को बंधन से प्यार हो जाता हैं पैसे, प्यार और धोखे की कहानी दिलचस्प हो जाती हैं क्या बधन रोमा के इस धोखे का शिकार हो जाता हैं? या बंधन के  प्रेम  में रोमा अपनी योजना बदल देती हैं पैसे की लालच में अपनी प्रेमिका को इस्तेमाल करने वाला  सैम क्या करता हैं इसके लिए आपको एम एक्स प्लेयर पर १७ मइ से फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन देखनी पड़ेगी

 

एम बी एन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित, फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन के निर्माता बब्बन नेगी और मीरा नेगी हैं और  सह निर्माता दीपक प्रजापत हैं फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद  संयुक्त रूप से शहज़ाद अहमद और वरदराज़ स्वामी के लिखा हैं फ़िल्म में संगीत संदेश शांडिल्य का हैं

 

निर्देशक वरदराज़ स्वामी ने कहाकि इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण विवान शाह हैं  आज के समय में एक निर्देशक को विवान शाह जैसा अभिनेता मिलना बहुत ही सुखद संयोग हैं एक कलाकार का  ऐसे परिवार में जन्म हुआ हैं यहाँ अभिनय और कला की बातें माता पिता के रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा होती हैं तो वह प्रतिभाशाली कलाकार और भी अधिक निखरकर सामने आता हैं दुनिया भी उससे यही उम्मीद करती हैं विवान शाह ने खुद को साबित किया हैं मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की विवान शाह से सबसे चुनौती पूर्ण भूमिका निभायी जा सकती हैं अभिनय उनके खून में हैं मुझे उनके स्किल पर पूरा भरोसा हैं।

 

निर्माता बब्बन नेगी ने कहाकि  कबाड़ द क्वाइन एक ज़रूरी फ़िल्म हैं जो समाज को नयी दिशा देने वाली फ़िल्म हैं सबसे ख़ास बात यह है की मनोरंजक तरीक़े से फ़िल्म एक बहुत महतपूर्ण संदेश देती  लेकिन निर्देशक वरदराज़ ने बहुत ही रोचक अन्दाज़ में एक महतपूर्ण बात इस फ़िल्म के माध्यम से कह जाते हैं, हमें पूरा विश्वास हैकी दर्शकों को यह फ़िल्म बहुत पसंद आएगी।

 

अभिनेता विवान शाह ने कहाकि "एक कबाड़ी वाले का किरदार निभाना बहुत ख़ास रहा । हम सब ने अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़क पर हाथ गाड़ी खींचने वालों को देखा है यह बहुत सामान्य लगता है ऐसा बिल्कुल नहीं हैं । निर्देशक वरदराज स्वामी और लेखक शहजाद अहमद मुझे एक कबड्डीवाले की बारीकियों, भाषण और को समझने और अपनाने में बहुत सहायता की इसके अलावा, हम तीनों मुंबई की टपोरी भाषा के साथ बहुत ही एँज़ोय किया । मुझे टपोरी भाषा का आनंद लेना था क्योंकि वह वह भाषा है जिसे मैंने अपने दोस्तों के साथ बालते हुए बड़ा हुआ हूँ । एक ऐसे किरदार को निभाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जो मेरे अनुभव के दायरे से बाहर था वरदराज स्वामी सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं, उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, । मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है; वह एक नए जमाने के फिल्म निर्देशक  हैं।

Sunday 9 May 2021

वेताल सा उल्टा Kunal Kohli का डिजिटल तमाशा Ram Yug!



ओटीटी प्लेटफॉर्म  MXPlayer द्वारा, जब भगवान राम पर सीरीज राम युग के प्रसारण  की घोषणा की गई तब, इसके पिछले कार्यक्रमों को देखते  हुए, बहुत ज़्यादा उम्मीदें  थी।  उस पर करेला पर नीम यह कि इस शो के निर्देशक फ़ना के  कुणाल कोहली थे। नतीजे के तौर पर दर्शकों को ऊंची दूकान के फीके पकवान की कहावत चारितार्थ होती लगती थी ।

राम युग की घोषणा के वक़्त कुणाल कोहली ने कहा था कि वह राम कथा को युवा दर्शकों के लिए नया जीवन देना चाहते हैं। यकीन मानिए कुणाल कोहली और एमएक्स प्लेयर, राम युग में इसका उल्टा करते नज़र आते हैं । इन्होने राम कथा को युवा दर्शकों के मज़ाक का केंद्र बना दिया है. यह शो राम युग की निर्जीव प्रस्तुति करता है ।

राम युग की असफलता के बड़े कारण कुणाल कोहली, निर्जीव  पटकथा, विषय के प्रति अश्रद्धा और कलाकारों का मूर्खतापूर्ण चयन हैं. कुणाल कोहली को विषय की समझ ही नहीं है। वह राम के चरित्र पर श्रद्धा तो रखते नहीं है, इसे मुम्बैया नज़रिए से भी देखते हैं. कुणाल कोहली के राम बददिमाग, असभ्य और अभिमानी लगते हैं. वह सीता स्वयंवर में सीता को लम्पटों की तरह घूरते हैं. सीता भी उन्हें घूरती है. लक्षमण हर मौके पर मज़ा लेते नज़र आते हैं.

राम युग का हर कलाकार ओवर एक्टिंग करता है. राम की भूमिका में दिगंत मनचले नाम के अनुरूप मनचले लगे. वह राहुल गाँधी की कॉपी लगते हैं. जो राम चरित्र में अश्रद्धा उत्पन्न करता है. सीता की भूमिका में ऐश्वर्या ओझा में थोड़ा भी समर्पण, भक्ति और लज्जाशीलता का भाव नहीं दिखाई देता. लक्ष्मण की भूमिका में अक्षय डोगरा भी मसाला फिल्मों के छोटे भाई लगते हैं.

राम युग की असफलता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पहले एपिसोड में राम परशुराम संवाद राम को परशुराम के प्रति अशिष्ट, लक्षमण को उज्जड और परशुराम को डरपोक दिखाता था. जबकि, यह दृश्य वास्तव में ठीक उलटा है.

राम युग में दिगंत मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा के अलावा कबीर दुहान सिंह,विवान भातेना, नवदीप पल्लापोलू, अनिश जॉन कोक्कें, शिशिर मोहन  शर्मा, जतिन सियाल, स्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह, ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल, अनूप सोनी, विक्रम सिंह चौहान, हेमंत कुमार पाण्डेय, अरुण सिंह, रवि झंकाल, शान ग्रोवर, अमित मदन गौर, टीना सिंह और दानिश अख्तर की भूमिकाये ख़ास है.

इस शो को तृप्ति पाटिल की देखरेख में, उनकी टीम द्वारा बेहद घटिया तरीके से लिखा गया है. ऐसे में कमलेश पाण्डेय के संवाद निरर्थक हो जाते हैं.

राम युग का प्रसारण ६ मई २०२१ से MXPlayer पर हो रहा है.