Sunday 30 May 2021

कोरोना काल में Amazon Prime Video पर बहुत डराएगा यह Host


रॉब सैवेज द्वारा निर्देशित फिल्म होस्ट को पूरी तरह से 2020 में लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था. इस फिल्म को पहले अमेरिका में रिलीज़ किया गया. इसे रॉटेन टोमाटोज़ पर १०० प्रतिशत की समीक्षा मिली. भारत में, यह फिल्म कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले अंग्रेजी में रिलीज़ हुई है. अब यह फिल्म शुक्रवार २७ मई से तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है.



कोरोना काल में फिल्म होस्ट परफेक्ट होस्ट जैसी लगती है. इस फिल्म में रहस्य है, भय है और भूत होने का एहसास भी है. फिल्म की खासियत है इसका फॉर्मेट. इस फिल्म में कैमरा खुद कहीं नहीं चलता. विडियो चैटिंग के लिए एकत्र दोस्तों का लैपटॉप, आई फ़ोन ही चलता फिरता डराता है. यह तकनीक फिल्म को काफी अलग और दर्शकों में डरावना प्रभाव पैदा करने वाली है.



छः मित्र, समय बिताने के लिए विडियो चैटिंग के माध्यम से एकत्र होते है. वह इसमे शामिल कर लेते हैं एक ऎसी महिला को जो आत्मा बुला सकती है. नए अनुभव के लिए सभी दोस्त इसे मान लेते हैं. जैसे जैसे कहानी आगे बढाती जाती है, भय का माहौल बनाता चला जाता है. ख़ास बात यह है कि एक्टरों के चेहरों पर भय से ही दर्शक भय महसूस करता है. यही कारण है कि एक समीक्षक को लिखने पर मज़बूर होना पडा कि इसे देखने के बाद शायद आप हफ़्तों तक न सोयें.

No comments:

Post a Comment