Sunday, 30 May 2021

कुछ बॉलीवुड की ३० मई २०२१



टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ़िल्में - वॉर की बड़ी सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ की अगले साल रिलीज़ फिल्म बागी ३ (२०२०) कोरोना महामारी की मार झेल गई थी। तबसे टाइगर श्रॉफ की फिल्मों के बारे में बहुत कम सुनने को मिलता है। परन्तु ऐसा नहीं है कि कोरोना ने टाइगर का करियर निगल लिया है। वह आज भी सबसे विश्वसनीय एक्शन हीरो है। कभी ऎसी विश्वसनीयता अक्षय कुमार को मिली थी। टाइगर की विश्वसनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की बतौर निर्माता पहली फिल्म रेम्बो के देसी रेम्बो टाइगर श्रॉफ ही बन रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित (ढिशूंग) धवन कर रहे हैं। टाइगर की दूसरी एक्शन फिल्मों में हीरोपंथी २, गनपत और बागी ४ के नाम भी शामिल है।




आल वीमेन हश हश- अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज हश हश को महिलाओं की महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा लिखी और अभिनीत सीरीज कहा जा सकता है। तनूजा चंदा के क्रिएटिव डायरेक्शन में, इस सीरीज को कोपल नथानी ने निर्देशित और जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। महिला दिवस के दिन घोषित इस इस सीरीज में जूही चावला, कृतिका कमरा, करिश्मा तन्ना, सोहा अली खान, आयशा झुल्का और शहाणा गोस्वामी सशक्त महिला चरित्र कर रही है। यह सभी चरित्र रहस्य की धुंध में घिरे हुए हैं। सीरीज की सभी कहानियाँ हर चरित्र खुद ही कहेगा।



जहाँ चार यार ! - इसे एक और महिला चरित्र वाली फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा। क्योंकि, इस फिल्म को कमल पाण्डेय लिख और निर्देशित कर रहे हैं। यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी। इस फिल्म की शूटिंग ५ मार्च से शुरू भी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग प्रमुख रूप से गोवा और उत्तर प्रदेश में होगी। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मैहर विज और पूजा चोपड़ा चार यारों की भूमिका कर रही हैं। यह चारों महिलायें घरेलु महिलायें हैं। इस फिल्म से स्वरा भास्कर को तनु वेड्स मनु के ११ साल बाद, निर्माता विनोद बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। वह, शिखा तलसानिया के साथ भी वीरे दी वेडिंग के तीन साल बाद मिल रही है। इस फिल्म के दिसम्बर में प्रदर्शित किये जाने की योजना है।



अगले साल एक विलेन की वापसी - निर्देशक मोहित सूरी ने, अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की छिटपुट शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन, यह फिल्म अब अगले साल फरवरी से पहले रिलीज़ नहीं हो पायेगी। हालाँकि, मोहित सूरी ने, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ फिल्म की शूटिंग गैटी गैलेक्सी में कर दी है। लेकिन, जिस प्रकार से महामारी और लॉकडाउन से फिल्म की शूटिंग में रुकावट आती जा रही है, इसे देखते हुए फिल्म का अगले साल तक टाला जाना स्वभाविक है। एक विलेन रिटर्न्स में एक नहीं दो दो विलेन बताये जा रहे हैं। जहाँ जॉन अब्राहम एक विलेन है तो दूसरे विलेन अर्जुन कपूर है। उनकी रोमांटिक जोड़ी तारा सुतारिया के साथ बन रही है। एक विलेन की तरह एक विलेन रिटर्न्स में भी विलेन तो हैं ही रोमांस भी है. इसीलिए फिल्म  को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड ११ फरवरी २०२२ को रिलीज़ करने की योजना है।



अलिया भट्ट की डार्लिंग- बॉलीवुड की तमाम नायिका अभिनेत्री की तरह अलिया भट्ट को भी फिल्म निर्माण का चस्का लग गया है। वह शाहरुख़ खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज के साथ फिल्म का एक डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग बनाने जा रही है। इस फिल्म की नायिका खुद अलिया ही होंगी। उनका साथ शेफाली शाह दे रही है। यह फिल्म दो प्रमुख महिला चरित्रों के चारों ओर घूमेगी। पुरुष चरित्र विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को अपनी ही पटकथा पर जसमीत के रीन पहली बार निर्देशित कर रही हैं।



दशहरा २०२२ में एनिमल - किसी एक फिल्म में सितारों का उलटफेर देखना हो तो एनिमल को जानना होगा। तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी की फिल्म है एनिमल है। इस फिल्म के नायक रणबीर कपूर है। फिल्म में उनकी नायिका की जानकारी बहुत नहीं है। लेकिन, भूषण कुमार और मुराद खेतानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर का साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीती चोपड़ा दे रहे है। एक खबर है कि फिल्म में परिणीती चोपड़ा की रणबीर की नायिका हैं। पर यह पुष्ट समाचार नहीं है। इस फिल्म को अगले साल २०२२ में प्रदर्शित करने की योजना है।


No comments: