Showing posts with label Aftab Shivdasani. Show all posts
Showing posts with label Aftab Shivdasani. Show all posts

Thursday, 9 October 2025

Mastiii 4’ — Masti is Loaded 4 Times Over!




The cult comedy franchise Masti is back with a bang — and this time, the madness is multiplied by four! Waveband Productions has just dropped the vibrant new poster of Mastiii 4, written and directed by Milap Milan Zaveri, and it’s already bringing back a wave of nostalgia for the original blockbuster.






The colourful, high-energy poster instantly reminds fans of the mischievous charm of Masti 1 — the laughter, the chaos, the friendship, and the sheer fun that made it iconic. Reuniting the OG trio — Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, and Aftab Shivdasani — as Amar, Meet, and Prem, Mastiii 4 promises to take audiences on a wild, laugh-out-loud ride when it releases on November 21, 2025.







With its quirky title font, cheeky tagline “Love Visa”, and the return of fan-favourite characters, Mastiii 4 captures the same spirit that made the Masti franchise a pop-culture favourite — loved for its humor, chemistry, and endless mischief.






Joining the laughter brigade this time are Shreya Sharma, Ruhii Singh, and Elnaaz Norouzi, adding a fresh, sparkling energy — plus a few surprise cameos that are bound to thrill long-time fans.






Presented by Zee Studios and Waveband Productions, in association with Maruti International and Balaji Telefilms, Mastiii 4 is produced by A. Jhunjhunwala and Shikha Karan Ahluwalia (Waveband Productions), with Indra Kumar and Ashok Thakeria (Maruti International), Shobha Kapoor and Ekta Kapoor (Balaji Motion Pictures), and Umesh Bansal.





With Milap Milan Zaveri’s trademark humour, the OG boys back together, and four times the madness, Mastiii 4 is all set to be Bollywood’s biggest laughter riot of 2025 — proof that some franchises only get funnier with time!

Tuesday, 23 September 2025

#Masti4 के टीज़र में गायब मस्ती !



इक्कीस साल पहले, ९ अप्रैल २००४ को प्रदर्शित सेक्स कॉमेडी फिल्म मस्ती, नौ साल बाद, १३ सितम्बर २०१३ को ग्रैंड मस्ती बनी और इसके तीन साल बाद, १५ जुलाई २०१६ को ग्रेट ग्रैंड मस्ती बन गई। इस तीसरी फिल्म की सेक्स कॉमेडी में हॉरर भी शामिल हो गया था। अब नौ साल बाद, २१ नवम्बर २०२५ को यह मस्ती ४ शीर्षक के साथ प्रदर्शित हो रही है।





मस्ती (२००४) तीन दोस्तों मीत, प्रेम और अमर की अपनी पत्नियों को धोखा दे कर दूसरी महिलाओं से इश्क लड़ाने की दास्तान थी। इन भूमिकाओ को परदे पर  क्रमशः विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख ने किया था।  बाद की सभी मस्ती फिल्मों में यही तीनों अभिनेता अपने अपने चरित्र कर रहे थे। 





मस्ती श्रृंखला की उपरोक्त तीनों फिल्मों का निर्देशन इंद्रकुमार ने किया था।  पहली मस्ती में अजय देवगन की भूमिका काफी रोचक और कथानक को नया मोड़ देने वाली थी। इसके परिणामस्वरूप मस्ती बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।  ग्रैंड मस्ती को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। किन्तु, तीसरी ग्रेट ग्रैंड मस्ती हॉरर मिश्रण के बाद भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। तीसरी मस्ती बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और पचास करोड़ में बनी फिल्म मात्र १९ करोड़ का ग्रॉस ही कर पाई। 





अब, जबकी चौथी मस्ती प्रदर्शित होने जा रही है, जो न ग्रैंड है, न ही ग्रेट ग्रैंड।  अब यह फिल्म सिर्फ मस्ती ४ ही है। इस फिल्म का निर्देशन इंद्रकुमार के स्थान पर पहली दो मस्ती लेखक मिलाप ज़ावेरी कर रहे है। मिलाप की मस्ती ४ में नया क्या है ? फिल्म के जारी ट्रेलर से ऐसा कुछ नया प्रतीत नहीं होता। वही घिसी हुई कॉमेडी है। संवाद घटिया स्तर के द्विअर्थी है। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी अतिरेक से भरा अभिनय कर रहे है।





मस्ती ४ में, पुरुष चरित्रों की सेक्स मस्ती का निशाना श्रेया शर्मा, एल्नाज नौरोजी और रूही सिंह बनी दिखाई देंगी।  यो तो मिलाप ज़ावेरी दावा करते हैं कि वह इंद्रकुमार की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। किन्तु, ट्रेलर देख कर ऐसा प्रतीत नहीं होता। 

Wednesday, 29 July 2020

निर्माता आफताब शिवदासानी की धुंध !


हॉरर थ्रिलर जॉनर में हिट फ़िल्में देने के बावजूद बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर आफताब शिवदासानी अब फिल्म निर्माता बन गए हैं।  मोंटज़ेन मीडिया की, मंदिरा एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म धुंध साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म होगी।  इस फिल्म की टैग लाइन में कहा भी गया है कि शैतान को एक पता चाहिए, वह आपका दिमाग हो सकता है।  इस फिल्म को दर्शकों के दिमाग की नसे तनाव  भर देने वाली बताया  गया है।  हालाँकि, आफताब ने फिल्म का ऐलान तो  कर दिया है। लेकिन, अभी यह नहीं बताया  है कि इस फिल्म के लेखक और  निर्देशक कौन होंगे। फिल्म के कलाकारों के नामों का भी ऐलान नहीं किया गया है। अलबत्ता, यह ज़रूर बताया  गया है कि  फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

Friday, 17 January 2020

Aftab Shivdasani का डिजिटल डेब्यू Poison 2


फिल्म मिस्टर इंडिया (१९८७) में बाल भूमिका करने वाले आफताब शिवदासानी की बतौर नायक पहली फिल्म पहली रामगोपाल वर्मा निर्देशित म्यूजिकल रोमांस फिल्म मस्त से उर्मिला मातोंडकर के साथ हुआ था। उनकी हिट फिल्मों में कसूर, आवारा पागल दीवाना, हंगामा, मस्ती, आदि थी। इसके बावजूद वह अपने करियर को कोई सही आकर नहीं दे सके। क्या कूल हैं हम ३ और ग्रेट ग्रैंड मस्ती की असफलता के बाद आफ़ताब शिवदासानी किसी दूसरे माध्यम की तलाश में जुट गए।

डिजिटल सीरीज पाइजन २
आफताब शिवदासानी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी हैं। हालांकि, आफताब की कुछ फिल्मों का ऐलान हुआ है, लेकिन इन तमाम फिल्मों की प्रगति बहुत संतोषजनक नहीं है। मगर खुशखबर यह है कि  आफताब शिवदासानी का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह एक वेब सीरीज पाइजन २ में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। वह ज़ी५ की वेब सीरीज पॉइज़न २, इसी  प्लेटफार्म से अप्रैल २०१९ में स्ट्रीम शीराज़ अहमद की लिखी एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज पाइजन का दूसरा सीजन है।

कैदी, पुलिस अधिकारी और डॉन का पॉइज़न
पॉइज़न की कहानी सज़ा काट कर निकले एक निर्दोष कैदी, एक पुलिस अधिकारी और गोवा के एक डॉन की सनसनीखेज अपराध कथा थी। इस सीरीज में अरबाज़ खान (डॉन), तनुज विरवानी (सज़ायाफ्ता कैदी), फ्रेडी दारुवाला (पुलिस अधिकारी), रिया सेन, पंकज धीर, आदि अभिनय कर रहे थे।

जाने पहचाने चेहरों का पॉइज़न २
पॉइज़न २ में भी बॉलीवुड के कई जानपहचाने चेहरे देखने को मिलेंगे। विशाल पांड्या के निर्देशन में इस सीरीज में आफताब शिवदासानी के अलावा राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा, गौतम गुलाटी और ताहेर शब्बीर भी हैं। राय लक्ष्मी दक्षिण की फिल्मों के स्थापित अभिनेत्री हैं। वह दो हिंदी फिल्मों अकीरा और जूली २ में अभिनय कर चुकी हैं।