Wednesday, 5 September 2018

शिक्षक दिवस पर शिक्षक आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० के पोस्टर


शिक्षक दिवस के एक दिन पहले, अभिनेता हृथिक रोशन ने, एक पोस्टर जारी किया था, जिसमे रोमन लिपि में लिखा था- अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.... !

यह पोस्टर, हृथिक रोशन की अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म सुपर ३० का था।

इस फिल्म में हृथिक रोशन ने पटना के गणित पढ़ाने वाले शिक्षक आनंद कुमार  की भूमिका कर रहे हैं।

आनंद कुमार आज भी हर साल ३० अभ्यर्थियों को मैथ्स पढ़ा कर आईआईटी में दाखिला करवाते हैं।

इस फिल्म का  बिना टाइटल वाला पोस्टर शायद यही ऐलान करता है कि अब गरीब भी आईआईटी ग्रेजुएट बन सकता है।

आज (५ सितम्बर को) शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) के दिन, सुपर ३० के दो नए पोस्टर जारी किये गये ।

इन दोनों ही पोस्टरों की पृष्ठभूमि में हृथिक रोशन और उनके छात्र नज़र आते हैं।

इन पोस्टरों में कल के पोस्टर में लिखे वाक्य कि 'अब राजा का बेटा, राजा नहीं बनेगा' के आगे का वाक्य - 'अब राजा वही बनेगा जो हक़दार होगा' ।

कल और आज वाले वाक्य दोनों पोस्टरों में लिखे नज़र आते हैं।

पोस्टरों में, इस फिल्म को, आनंद कुमार और उनके छात्रों के जीवन से प्रेरित बताया गया है।

फिल्म सुपर ३० का निर्देशन, कंगना रनोट को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाली फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं।

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर और अमित साध भी महत्वपूर्ण भूमिकाये कर रहे हैं।  

फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।

अगले साल, २५ जनवरी को सुपर ३० को पूरी दुनिया में रिलायंस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड द्वारा किया जायेगा।  



गैंगस्टर करीम लाला बनेंगे संजय दत्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: