सूरज पंचोली की तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर की शूटिंग ३ सितम्बर से शुरू हो
गई।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे
में, अभी तक लंदन
से अपनी डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग के बारे में सूचित करने वाले एक्टर
सूरज पंचोली ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स में पोस्ट करके दी है।
उन्होंने अपने
पेज पर लिखा,
"सब कनेक्ट हो जाओ। बहुत खुश और उत्तेजित हूँ फिल्म के पहले दिन की सेट्स
से सूचना दे कर। यह आपके प्यार के बिना संभव नहीं होता। इस जादुई यात्रा के बारे में जानकारी के लिए
मेरे पेज से जुड़े रहें।"
इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और आश्विन वेर्डे बना रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी के बारे में इतनी ही जानकारी है कि फिल्म में सूरज पंचोली एक
सैनिक की भूमिका कर रहे हैं।
कुछ समय पहले, सूरज ने एक
बातचीत में बताया भी था कि वह अगली फिल्म में सैनिक की भूमिका करेंगे।
सॅटॅलाइट शंकर की कहानी के बारे थोड़ी बहुत
दूसरी जानकारी यह है कि यह सैनिक अपना देश
कैसे खोजता है और देश उसे कैसे खोजता है की है।
इस फिल्म की शूटिंग देश के १० राज्यों में होगी।
फिल्म का निर्देशन इरफ़ान
कमल करेंगे। इरफ़ान कमल असफल अभिनेता
है।
वह डांस मास्टर कमल के बेटे हैं। वह एक्टर बनना चाहते थे। पिता कमल के निर्देशन
में, उनका फिल्म
डेब्यू चाहूंगा मैं तुझे से हुआ था। इस
फिल्म की नायिका नीलू कपूर थी। यह फिल्म
बुरी तरह से पिटी।
इसके बावजूद इरफ़ान कमल, अपने दम पर, मिलिट्री राज, अंगारे, गलियों का बादशाह, जगीरा और
हिंदुस्तान फिल्म में नज़र आये।
अभिनय से निराश इरफ़ान अब निर्देशन में अपनी
काबिलियत फिर आजमाना चाहते हैं। हृथिक रोशन की फिल्म कृष ३ की पटकथा लिख चुके
इरफ़ान ने फिल्म थैंक्स माँ (२००९) का लेखन निर्देशन किया था।
अमिताभ बच्चन और रूमी जाफ़री फिर साथ ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment