Showing posts with label AR Rahman. Show all posts
Showing posts with label AR Rahman. Show all posts

Tuesday, 28 January 2025

#Dhanush और #KritiSanon ने कहा - #TereIshkMein




 

एक के बाद एक, जीरो और अतरंगी रे की असफलता का कलंक ढोने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशक आनंद एल राय की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। आज उनकी नई फिल्म की घोषणा और इस फिल्म के कुछ दृश्य अनावृत होने के बाद, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।




इस फिल्म की लगभग ८० सेकंड की झलक पूरी तरह  से कृति सेनन के चरित्र पर केंद्रित है। इस झलक में कृति सेनन का चरित्र भड़के दंगे बीच हाथ में मिटटी के तेल का कनस्तर लिए जा रहा है। एक जगह रुक कर, कृति पूरा कनस्तर अपने सर पर खाली कर देती है। उसके बाद, वह एक सिगरेट होठों के मध्य दबा कर लाइटर सुलगा लेती है। इसके बाद एक आग का गोला पूरी स्क्रीन पर छा जाता है। यह क्लिप स्तब्ध कर देने वाली है। कृति अपने चेहरे के भाव से अपने दर्द की अभिव्यक्ति कर जाती है।




इस क्लिप से कृति सेनन बिना किसी संवाद के दर्शकों से संवाद बैठा लेती है। यह कीर्ति सेनन की सफलता है। इस दृश्य को आनंद एल राय  ने बहुत सुंदरता से सेलुलॉइड पर उतारा है। पार्श्व संगीत और कृति सेनन का शायरी जैसे बोल दृश्य को और अधिक प्रभावशाली बना देते है।




तेरे इश्क़ में की विशेषता है कि इस फिल्म से आनंद एल राय, संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल की तिकड़ी दूसरी बार एक साथ आ रही है। इस तिकड़ी ने, २०१३ में प्रदर्शित फिल्म रांझणा जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म ने तमिल सुपरस्टार धनुष का परिचय हिंदी दर्शकों से सफलतापूर्वक कराया था। फिल्म में धनुष की सोनम कपूर के साथ जोड़ी थी।




अब धनुष तीसरी बार आनंद एल राय की फिल्म कर रहे है। रांझणा के बाद निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी की दूसरी फिल्म अतरंगी रे थे। किन्तु, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल रही थी। कदाचित फिल्म में हिन्दू लड़की के मुस्लिम लडके से रोमांस का एंगल फिल्म को असफल बना गया। अब तीसरी बार, धनुष के साथ आनंद ने कौन सा एंगल लिया है, यह देखने की बात होगी। किन्तु, धनुष, आनंद एल राय, एआर रहमान और इरशाद कामिल की चौकड़ी से कोई कमाल की अपेक्षा की जा सकती है।




निर्माता भूषण कुमार की, २८ नवंबर २०२५ को हिंदी और तमिल में प्रदर्शन के लिए निर्धारित फिल्म तेरे इश्क़ में के लेखक आनंद एल राय के प्रिय लेखक हिमांशु शर्मा है। यद्यपि, निर्माता भूषण कुमार ने कृति सेनन के साथ कुछ फिल्में बनाई है, किन्तु, आनंद एल राय और धनुष के साथ वह पहली बार फिल्म कर रही है।  

#TereIshkMein2025 #Dhanush #KritiSanon #AanandLRai, #ARRahman #HimanshuSharma #BhushanKumar #IrshadKamil