Wednesday, 8 May 2019

Mental Hai Kya vs Super 30 ! क्या कीचड़ उछलेगा ?


बॉलीवुड सहित, हिंदी फिल्मों का दर्शक सांस रोके बैठा है।  क्या कीचड़ उछलेगा ? पिछले दिनों, बालाजी मोशन पिक्चर्स (Balaji Moton Pictures) की एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बजरिये ट्विटर ऐलान किया कि उनकी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म २१ जून को रिलीज़ होने वाली थी। क्या कारण है कि एकता कपूर ने मेन्टल है क्या को २१ जून के बजाय २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा ?

बेहतर कारोबार के लिए !
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का तो यही कहना है कि वितरकों से बातचीत और फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के ख्याल से, मेन्टल है क्या को २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा गया। मगर बेहतर प्रदर्शन के बयान पर, २६ जुलाई को ही रिलीज़ हो रही अभिनेता हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) बायोपिक फिल्म सुपर ३० (Super 30) सवालिया निशान लगाती है। सभी जानते हैं कि हृथिक रोशन बॉलीवुड के बड़े सितारों में से हैं। अमूमन वितरक और प्रदर्शक, हृथिक की फिल्म की सोलो चाहते हैं। क्या वितरक-प्रदर्शक, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के लिए सुपर ३० की स्क्रीन कम करना पसंद करेंगे ?

पीछा कर रही कंगना ?
ऐसा लगता है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) का पीछा कर रही है।  बेशक, कंगना रनौत की यह स्टाकिंग बजरिये फिल्म है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० (Super 30) की रिलीज़ इस साल २६ जनवरी को तय थी।  २०१७ में, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर हृथिक रोशन की फिल्म काबिल (Kaabil) रिलीज़ हुई थी।  इसके पांच साल पहले, २६ जनवरी २०१२ को रिलीज़ हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म अग्निपथ (Agnipath) ने बड़ी सफलता हासिल की थी। मगर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) इसी तारीख़ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब यह बात दीगर है कि यह टकराव हो न सका। सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ २६ जुलाई कर दी गई।

दो सितारों के टकराव से मिलता प्रचार !
आम तौर पर, जब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होती है, तब काल्पनिक टकराव की कहानियां फैलाई जाती हैं।  ऐसे दोनों सितारों के प्रशंसक, सोशल मीडिया पर, आपस में गुत्थम गुत्था हो जाते हैं।  इन फिल्मों को बैठे ठाले बड़ा प्रचार मिल जाता है।  अब यह बात दीगर है कि कभी इस टकराव से दोनों फिल्मों का अच्छा कारोबार हो जाता है या फिर दोनों ही फ्लॉप हो जाती है।

गुजरे रोमांस का टकराव
कंगना रनौत और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्मों के टकराव का एंगल काल्पनिक तो है ही, इसमें रोमांस का छौंका भी है।  यह रोमांस रील लाइफ से रियल में उतारा था।  यानि कृष ३ के दिनों में कंगना और हृथिक का जो रोमांस हुआ था, वह फिल्म की रिलीज़ के कुछ दिनों बाद कीचड़ उछालू खेल में तब्दील हो गया।  दोनों तरह से खूब बयानबाज़ी हुई।  मामला पुलिस  के दस्तावेजों में दर्ज हुआ।  दोनों के ई-मेल खंगाले गए।  बाद में कंगना और हृथिक, दोनों ने ही रहस्यमई ख़ामोशी ओढ़ ली।

इशारा तो है !
ऐसे Hrithik Roshan और Kangana Ranaut की फिल्मों के टकराव के बाद कीचड़ उछालू प्रचार की उम्मीद की जा रही है। एकता कपूर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये इसका इशारा भी कर दिया है। शायद लेख छपने तक कीचड़ के कुछ छींटे नज़र भी आ जाए। देखना यह होगा कि क्या दोनों ओर से कीचड़ उछाला जाएगा ? यह तभी होगा, जब मेन्टल है क्या और सुपर ३० का टकराव होगा।

जूनियर Vicky Kaushal के साथ Katrina Kaif की फिल्म - क्लिक करें 

No comments: