मॉडल से एक्ट्रेस
बनी राकुल प्रीत सिंह ने, २००९ में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने फिल्म करियर की
शुरुआत की थी। तब से अब तक, नौ सालों में वह कुल तीन हिंदी फिल्मों में ही अभिनय कर सकी हैं। हालाँकि, अब तक वह दक्षिण की २० फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके खाते में वेंकटदरी एक्सप्रेस, करंट ठीगा, किक २, ब्रूस ली द
फाइटर, ध्रुव और स्पाईडर जैसी हिट फ़िल्में दर्ज हैं। राकुल की पहली हिंदी फिल्म
दिव्या खोसला कुमार निर्देशित फिल्म यारियां थी। यह फिल्म दिव्या खोसला कुमार की भी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। यह फिल्म २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद राकुल की कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब उनकी दूसरी हिंदी
फिल्म थ्रिलर ऐय्यारी १६ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा सैन्य अधिकारियों की भूमिका में है। यह फिल्म सेना में भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। मैक्सिम पत्रिका के फरवरी
अंक में राकुल प्रीत सिंह का अल्ट्रा ग्लैमरस अवतार, उनके साउथ की फिल्मों में महत्व को बताता है। राकुल की तीसरी हिंदी फिल्म अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म है। अकिव अली निर्देशित यह फिल्म इस साल १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 8 February 2018
नौ साल में तीन हिंदी फ़िल्में यानि राकुल चली अढाई कोस
Labels:
Rakul Preet Singh,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment