Showing posts with label विवाद. Show all posts
Showing posts with label विवाद. Show all posts

Sunday, 23 November 2025

बंद हो गई सलमान खान और अलिया भट्ट की जोडी वाली इंशाअल्लाह !



जैसे ही मार्च २०१९ में, सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा हुई, सलमान खान के प्रंशक दर्शक उन्हें ईद २०२० में ईदी देने के लिए तैयार हो गए। फिल्म में, सलमान खान के ४० साल के व्यवसाई की २० साल की फिल्म अभिनेत्री (आलिया भट्ट) से प्रेम की कहानी थी। इस फिल्म को ईद २०२० को प्रदर्शित होना था। मुसलमानों का यह त्यौहार खान अभिनेताओं के लिए ईदी पाने वाला जैसा होता है।





किन्तु, फिल्म अभी प्रारम्भ नहीं हुई थी। किन्तु, सलमान खान, अपने प्रिय निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने के लिए अत्यंत उत्सुक थे। सलमान खान ने, २००७ में प्रदर्शित और बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरने वाली फिल्म सांवरिया में एक छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिका की थी। सांवरिया की असफलता के बाद, सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं की थी।





संजय लीला भंसाली ने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल और हम दिल चुके सनम जैसी फ़िल्में की थी। हम दिल दे चुके सनम को, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी, बल्कि फिल्म में सलमान खान के अभिनय की प्रशंसा हुई थी। इसलिए, स्वाभाविक था कि सलमान खान, भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म करने का इच्छुक हो। किन्तु, रुकावट !





मार्च में, इंशाअल्लाह की घोषणा के पश्चात् फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई समाचार नहीं मिला। यद्यपि, आलिया भट्ट के ट्रेनिंग सेशन करने के समाचार आ रहे थे। यकायक, अगस्त २०१९ को समाचार पत्रों में यह समाचार था कि सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह अब ईद २०२० पर प्रदर्शित नहीं होगी। किन्तु, यह अवश्य सूचित किया गया कि अब यह फिल्म ईद २०२१ पर प्रदर्शित होगी।





सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह का जीवन दो घोषणाओं से अधिक जीवित नहीं रह सका। इस फिल्म को छह महीने के अंदर, सितम्बर २०१९ को बंद कर दिए जाने की घोषणा कर दी गई। कारण यह बताया गया कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के मध्य क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो जाने के कारण बंद कर दी गई है। इस प्रकार से आलिया भट्ट के हाथों से सलमान खान की नायिका बनने का अवसर निकल गया।





इंशाअल्लाह के बंद हो जाने का सबसे अधिक दुःख आलिया भट्ट को हुआ। बताते हैं कि इंशाअल्लाह के बंद हो जाने के समाचार से आलिया भट्ट बहुत रोई चिल्लाई थी। तब संजय लीला भन्साली ने उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी की लॉली पॉप थमा कर उन्हें बहला दिया था। अब यह बात दूसरी है कि आलिया भट्ट आज भी इस उम्मीद में है कि संजय सर एक दिन, सलमान खान के साथ या उनके बिना इंशाअल्लाह का निर्माण करेंगे।





इंशाल्लाह बनेगी या नहीं, कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि, इंशाअल्लाह के बाद से, संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बना कर गोलियाँ की रास लीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बना चुके है। उन्होंने आलिया को भी गंगूबाई काठियावाड़ी की गंगूबाई बना कर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवा दिया है।





इस समय, संजय लीला भंसाली फिल्म लव एंड वॉर के निर्माण में व्यस्त है। यह फिल्म आलिया भट्ट के लिए घरेलु परियोजना जैसी है। क्योंकि, फिल्म में आलिया भट्ट के एक नायक उनके पति रणबीर कपूर है। उनके दूसरे नायक विक्की कौशल है। संजय ने, विक्की कौशल को फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण की पद्मावती के पति की भूमिका दी थी। किन्तु, दीपिका की आपत्ति के बाद, विक्की के स्थान पर शाहिद कपूर को ले लिया गया था।

Wednesday, 28 May 2025

#DeepikaPadukone की अपील : सुपरहिट क्यों नहीं हुई #Fighter और #SinghamAgain ?



इस समय, सबसे अधिक चर्चा में हैं तृप्ति डिमरी और उनका पारिश्रमिक।  बताया जा रहा है कि तृप्ति ने स्पिरिट के लिए केवल चार करोड़ लिए है। अर्थात दीपिका पादुकोण के पारिश्रमिक से १६ करोड़ कम और फिल्म की कमाई से हिस्सा भी नहीं।  इस प्रकार से फिल्म के निर्माता को फिल्म की एक रील बनने से पहले ही १६ करोड़ का विशुद्ध लाभ हो गया।

 



दीपिका पादुकोण के समर्थक तर्क दे रहे हैं कि तृप्ति डिमरी ने १६ करोड़ कम लिए तो क्या हुआ ! फिल्म ने दीपिका पादुकोण की वजह से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव खो दिया है। तृप्ति डिमरी तो एनिमल में कामुकता से हिट हुई अभिनेत्री है।  उनकी दीपिका पादुकोण के बराबर बॉक्स ऑफिस अपील नहीं।  वह बॉक्स ऑफिस फिल्म को शून्य योगदान देंगी।

 



किन्तु, ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि एनिमल के लिए रणबीर कपूर के बाद तृप्ति डिमरी की सबसे अधिक चर्चा हुई।  उनके सेक्सी दृश्यों के कारण एनिमल को अतिरिक्त दर्शक मिले।  वैसे भी बॉलीवुड या टॉलीवूड की एक्शन फिल्मों में नायिका के करने के लिए होता ही क्या है, सिवाय अंग प्रदर्शन और कामुकता दिखाने के।  शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने किया ही क्या था?

 




यदि मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण की बॉक्स ऑफिस पर अपील है।  उन्होंने २०२३ में पठान और जवान जैसी हजार करोडिया फ़िल्में की है।  किन्तु, इससे क्या ? यदि, कल्कि २८९८ एडी सचमुच दीपिका पादुकोण के कारण बॉलीवुड में अतिरिक्त दर्शक बटोर सकी तो वह फिल्म की नायिका होते हुए भी हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को सुपरडुपर हिट क्यों नहीं बना सकी ?




कहने का तात्पर्य यह कि फिल्म के स्पिरिट के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर तृप्ति डिमरी के आ जाने का बावजूद उतनी ही अंतर पड़ेगा, जितना दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने से पड़ता।  अर्थात, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की अपील एक छपाक जितनी है।