Showing posts with label संदीप रेड्डी वंगा. Show all posts
Showing posts with label संदीप रेड्डी वंगा. Show all posts

Wednesday, 28 May 2025

#DeepikaPadukone की अपील : सुपरहिट क्यों नहीं हुई #Fighter और #SinghamAgain ?



इस समय, सबसे अधिक चर्चा में हैं तृप्ति डिमरी और उनका पारिश्रमिक।  बताया जा रहा है कि तृप्ति ने स्पिरिट के लिए केवल चार करोड़ लिए है। अर्थात दीपिका पादुकोण के पारिश्रमिक से १६ करोड़ कम और फिल्म की कमाई से हिस्सा भी नहीं।  इस प्रकार से फिल्म के निर्माता को फिल्म की एक रील बनने से पहले ही १६ करोड़ का विशुद्ध लाभ हो गया।

 



दीपिका पादुकोण के समर्थक तर्क दे रहे हैं कि तृप्ति डिमरी ने १६ करोड़ कम लिए तो क्या हुआ ! फिल्म ने दीपिका पादुकोण की वजह से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव खो दिया है। तृप्ति डिमरी तो एनिमल में कामुकता से हिट हुई अभिनेत्री है।  उनकी दीपिका पादुकोण के बराबर बॉक्स ऑफिस अपील नहीं।  वह बॉक्स ऑफिस फिल्म को शून्य योगदान देंगी।

 



किन्तु, ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि एनिमल के लिए रणबीर कपूर के बाद तृप्ति डिमरी की सबसे अधिक चर्चा हुई।  उनके सेक्सी दृश्यों के कारण एनिमल को अतिरिक्त दर्शक मिले।  वैसे भी बॉलीवुड या टॉलीवूड की एक्शन फिल्मों में नायिका के करने के लिए होता ही क्या है, सिवाय अंग प्रदर्शन और कामुकता दिखाने के।  शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने किया ही क्या था?

 




यदि मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण की बॉक्स ऑफिस पर अपील है।  उन्होंने २०२३ में पठान और जवान जैसी हजार करोडिया फ़िल्में की है।  किन्तु, इससे क्या ? यदि, कल्कि २८९८ एडी सचमुच दीपिका पादुकोण के कारण बॉलीवुड में अतिरिक्त दर्शक बटोर सकी तो वह फिल्म की नायिका होते हुए भी हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को सुपरडुपर हिट क्यों नहीं बना सकी ?




कहने का तात्पर्य यह कि फिल्म के स्पिरिट के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर तृप्ति डिमरी के आ जाने का बावजूद उतनी ही अंतर पड़ेगा, जितना दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने से पड़ता।  अर्थात, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की अपील एक छपाक जितनी है।