Monday, 9 December 2024

#Baaghi4 के चौथे विलेन #SanjayDutt



निर्देशक शब्बीर खान की २०१६ में प्रदर्शित फिल्म बागी में रोंनी टाइगर श्रॉफ के प्रतिद्वंद्वी राघव शेट्टी की भूमिका दक्षिण के सुधीर बाबू कर रहे थे.




दूसरी बागी २ का निर्देशन अहमद खान ने किया था. किन्तु इस फिल्म में रोनी के विलेन राघव नहीं, शेखर साल गान्वकर था, जिसे परदे पर दर्शन कुमार कर रहे थे.





अहमद खान ही, बागी ३ के निर्देशक थे. किन्तु, फिल्म में आई एस आई एस का झोल था. अभिनेता जमील खौरी आई एस आई एस के आतंकवादी अबू जलाल गज़ा थे. लेकिन, तीसरी बागी के आते आते तक नायक टाइगर श्रॉफ के साथ इस सीरीज के तमाम विलेन और निर्देशक अहमद खान थक चुके थे. थके कथानक वाली फिल्म बागी ३ बॉक्स ऑफिस पर पनप नहीं सकी.





इसी का परिणाम है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जो शायद बागी से थके नहीं है. चौथी बागी लेकर आ रहे है. २०२५ में ५ सितम्बर को प्रदर्शन के लिए निश्चित बागी ४ के खलनायक और निर्देशक बदल गए हैं.




इस फिल्म को, कन्नड़ भाषा की सुपरहिट एक्शन फिल्म भजरंगी के निर्देशक ए हर्षा कर रहे है. इस फिल्म में मेघा आकाश और पलक लालवानी को लिए जाने का समाचार है. इस चौथी बागी में, रोनी के विरुद्ध संजय दत्त का खलनायक चुनौती दे रहा होगा.




आज बागी ४ के खलनायक संजय दत्त का दर्शकों से पहला परिचय एक पोस्टर के माध्यम से कराया गया. इस पोस्टर में रक्तरंजित संजय दत्त एक स्त्री का शव लिए हाथों में समेटे कुर्सी पर बैठे हुए है. यह बड़ी दाढ़ी और बालों वाला खलनायक दुःख और क्रोध से भरा चीख रहा है. पोस्टर पर लिखा हुआ है, प्रत्येक आशिक एक विलेन है. बागी ४ की यह टैग लाइन पुरानी हिट फिल्मों आशिक और विलेन की याद ताजा कर देती है.

No comments: