Friday, 27 December 2024

#Suriya की फिल्म में #PoojaHegde का #Retro लुक !



 

सुरिया की तमिल फिल्म रेट्रो का ट्रेलर। यह ट्रेलर २ मिनट १६ सेकंड का है।  इतने समय में भी यह ट्रेलर फिल्म से दर्शकों का परिचय करा जाता है।

 



एक्शन ड्रामा फिल्म रेट्रो में सुरिया के नायिका पूजा हेगड़े है।  अन्य सह भूमिकाओं में जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण है। 






इस ट्रेलर का सबसे आकर्षक चरित्र पूजा हेगड़े का प्रतीत होता है। वह अपने रेट्रो लुक से प्रभावित करती है।  अभिनय कितना संवेदनशील किया है, उसका पता तो फिल्म देखने के बाद ही चलेगा। 

 




निर्माता ज्योतिका और सुरिया की फिल्म रेट्रो को तमिल, तेलुगु और हिंदी में २०२५ के मध्य में प्रदर्शित किया जा सकता है। बताते हैं कि  इस फिल्म की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।  फिल्मं के अधिकार नेटफ्लिक्स ने ८० करोड़ में खरीदे है।

No comments: