Friday, 13 December 2024

#PoshamPaPictures और #YRF की सहकार फिल्में !

 


भारत की सबसे बड़ी विरासत मीडिया कंपनी यशराज फिल्म्स ने पॉशम पा पिक्चर्स के साथ एक रोमांचक रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है, जिसे आज भारतीय मनोरंजन में सबसे आगे की सोच रखने वाली आवाज़ों में से एक माना जाता है। इस सहयोग के तहत दोनों मिलकर 2025 से थिएटर फ़िल्में बनाएंगे।

 


 

पोशम पा पिक्चर्स ने काला पानी, मामला लीगल है, होम शांति और जादूगर जैसी प्रशंसित परियोजनाएं बनाई हैं, जिससे खुद को एक ऐसे प्रोडक्शन हाउस के रूप में स्थापित किया है जिसकी रचनात्मक आवाज़ किसी और से अलग है। पोशम पा पिक्चर्स के साझेदार समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना वाईआरएफ के साथ अपनी नाट्य यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

 

 


यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी कहते हैं, "यह वास्तव में समान रचनात्मक दिमागों का एक साथ आना है जो लगातार कंटेंट लिफाफे को आगे बढ़ाकर उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं। पोशम पा पिक्चर्स ने दिखाया है कि वे दर्शकों की नब्ज को जानते हैं, क्योंकि उन्होंने हमें अनूठी और अविश्वसनीय रूप से नई कहानियाँ दी हैं, जिन्होंने उन्हें सर्वसम्मति से प्रशंसा दिलाई है। हमारी साझेदारी अब आज के दर्शकों के लिए ग्राउंड-ब्रेकिंग नाट्य अनुभव बनाने का लक्ष्य रखेगी, जो जुड़ने, समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए नई और अनोखी कहानी की तलाश कर रहे हैं।"

 

 


यह साझेदारी कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी के नेतृत्व में एक नया रचनात्मक व्यवसाय मॉडल बनाने के वाईआरएफ के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो रणनीतिक रूप से यशराज फिल्म्स के भीतर स्टूडियो मॉडल का निर्माण कर रहे हैं।

 

 


पॉशम पा पिक्चर्स के समीर सक्सेना कहते हैं, "वाईआरएफ और पॉशम पा पिक्चर्स के साथ आने से रोमांचक, अज्ञात रचनात्मक संभावनाओं की दुनिया खुल गई है। हम वाईआरएफ के साथ मिलकर पहले कभी न देखे गए नाट्य अनुभवों को बनाने और अनूठी, ताज़ा कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के अवसर से रोमांचित हैं।"

No comments: