इस समय
पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर
पुष्पा द रूल का राज है. अल्लू अर्जुन, उन पर फूल भी बरसा रहे है और एक्शन की आग
भी। और दर्शक है कि ख़ुशी में भर कर तालिया
और सीटियां बजा रहा है. यहीं कारण है कि पुष्पा का सामना करने का साहस किसी फिल्म
अभिनेता या अभिनेत्री में दिखाई नहीं दे रहा।
पुष्पा द रूल की बादशाहत है कि एक तेलुगु फिल्म, अभिनेता नीतिन की रॉबिनहुड २५ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही थी। किन्तु, अब यह फिल्म क्रिसमस सप्ताहांत में प्रदर्शित नहीं होगी। किस तारींख को प्रदर्शित होगी इसका पता बाद में चलेगा।
फिलहाल तो यह बताते चलें कि रॉबिनहुड की निर्माता मित्री मूवी मेकर्स ही हैं, जिनकी फिल्म पुष्पा द रूल है।
पुष्पा द रूल
में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम नंबर किसिक करने वाली अभिनेत्री श्रीलीला रॉबिनहुड
में नीतिन की नायिका है। इस फिल्म की नायिका पुष्पा में अल्लू अर्जुन की नायिका
रश्मिका मंदना को बनाया जाना था। किन्तु, तारीखों की समस्या के कारण वह
फिल्म से निकल गई।
किन्तु---किन्तु, २५ दिसंबर २०२४ को वरुण धवन
की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन प्रदर्शित होगी।
निर्माता एटली की इस फिल्म के निर्देशक कलीस पहली बार निर्देशन के क्षेत्र
में कदम रख रहे है। वह एटली के सहायक थे। इस फिल्म से, महानटी फिल्म में सावित्री
गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति
सुरेश का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।
बेबी जॉन की अन्य भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी भी है।
२५
दिसंबर को,
एक
मलयालम फिल्म बरोज का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है। बच्चों के लिए
इस फिल्म में एक खजाने का रक्षण करने वाले बरोज की भूमिका मलयालम फिल्मों के
सुपरस्टार और हिंदी दर्शको के जाने पहचाने मोहनलाल कर रहे है। इस फिल्म से मोहनलाल
पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठे है।
सम्भव है कि २० दिसंबर को एक हिंदी थ्रिलर ड्रामा फिल्म द रैबिट हाउस प्रदर्शित हो जाए। किन्तु यह तय है कि हॉलीवुड की फिल्म मुफसा का अंग्रेजी संस्करण इस तारिख को अवश्य प्रदर्शित होगा। इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपने बेटे के साथ वॉयसओवर किया है।
No comments:
Post a Comment