तुम्बाद को रीरिलीज़ के बाद भी मिली सफलता से उत्साहित हो कर, फिल्म अभिनेता- निर्माता शोहम शाह ने, रामसे भाइयों की तीन फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली के रीमेक का अधिकार खरीद लिए है। यह तीनों फ़िल्में १९८० के दशक में प्रदर्शित हुई थी तथा इन छोटे बजट में बनी इन फिल्मों ने इसके निर्माता को बड़ा लाभ पहुँचाया था। अब शोहम शाह इन तीन फिल्मों के अधिकार खरीद कर बॉक्स ऑफिस पर १९८० के दशक के डरावने चेहरों को नया रूप देना चाहते है।
यहाँ बताते चलें कि रामसे ब्रदर्स के संस्थापक एफ यू रामसे ने फ्लॉप रुस्तम सोहराब और एक नन्ही मुन्नी लड़की थी का निर्माण किया था। इस फिल्म के डरावना मुखौटा पहन कर डकैती डालने के प्रसंगों को दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने के कारण एफ यू रामसे इस प्रकार के डरवाने चेहरों वाले चरित्रों के साथ डरावनी फिल्मे बनाने के लिए प्रेरित हुए। ऐसी उनकी पहली हॉरर फिल्म दो गज जमीन के नीचे प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के निर्माण में मात्रा साढ़े तीन लाख खर्च हुए थे। फिल्म ने छविगृहों के बाहर एक हफ्ते तक लगातार हाउसफुल के बोर्ड लटकवा दिए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४५ लाख का ग्रॉस कर लिया था। इस प्रकार से रामसे भाइयों ने ३० फिल्मों का निर्माण किया।
शोहम शाह द्वारा खरीदी गई तीनों फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे की जोड़ी ने किया था। यह तीनों फिल्मे डरावना वातावरण, वीराना और डरावने चेहरों के साथ साथ महिला चरित्र के अर्ध नंग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाली थी। रामसे बंधुओं के इस मिश्रण को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
पुराना मंदिर (१९८४)- इस फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण चरित्र सामरी था। जिसके अड्डे पर ही पूरी फिल्म घूमा करती थी। यह फिल्म एक राजपरिवार पर श्राप की डरावनी कथा थी। जब राजपरिवार की लड़की को इस श्राप के बारे में पता चलता है तो वह इसका राज जानने के लिए अपने दोस्तों के साथ पुराने राजमहल आती है। फिल्म में मोहनीश बहाल, आरती गुप्ता, त्रिलोक कपूर, जगदीप, राजेंद्र नाथ, पुनीत इस्सर, सदाशिव अमरापुरकर, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिका में थे। इस फिल्म के निर्माण में ढाई लाख खर्च हुए थे और फिल्म ने ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था।
वीराना (१९८८) - हेमंत बिरजे, जैस्मिन, सहिला चड्डा, राजेश विवेक, सतीश शाह विजयेन्द्र घाटगे, विजय अरोरा, रमा विज अभिनीत इस फिल्म का कथानक बदला लेने के लिए श्राप ग्रस्त आत्मा के वश में एक लड़की की थी, जो वीराने में अकेली घूमती और पुरुषों को आकर्षित आकर उन्हें मार डालती थी। वीराना के निर्माण में ६० लाख खर्च हुए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था।
पुरानी हवेली (१९८९)- फिल्म की शुरुआत राजा (अनिल धवन) और रीता (प्रीति सप्रू) की जोड़ी के एक वीरान हवेली में रात बिताने और मार दिए जाने से प्रारम्भ होती थी। इस फिल्म में दीपक पराशर अमिता नांगिया, तेज सप्रू, प्रीती सप्रू, सप्रू के बेटा बेटी अनिल धवन, शहजाद खान, विजय अरोरा, भूषण तिवारी, पिंचू कपूर, श्यामली, नरेन्द्र नाथ की प्रमुख भूमिका थी। इस फिल्म के निर्माण में ४० लाख खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ ८० लाख का ग्रॉस किया था।
No comments:
Post a Comment